IND vs ENG: टीम इंडिया हर मोर्चे पर साबित हुई फिसड्डी, इंग्लैंड ने बनाई फाइनल में जगह

IND vs ENG 2nd T20 Semi Final T20 World Cup Match Report: एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर के नाबाद अर्धशतकों और पहले विकेट के लिये 170 रन की रिकॉर्ड अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को दस विकेट से रौंदकर टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2022, 05:54 PM IST
  • बैटिंग में फ्लॉप रहे राहुल और रोहित शर्मा
  • हेल्स और बटलर ने अकेले इंग्लैंड को जिताया
IND vs ENG: टीम इंडिया हर मोर्चे पर साबित हुई फिसड्डी, इंग्लैंड ने बनाई फाइनल में जगह

नई दिल्ली: IND vs ENG 2nd T20 Semi Final T20 World Cup Match Report: स्टार बल्लेबाजों के बल्ले ऐन मौके पर खामोश रहे, गेंदबाजों को लय नहीं मिल सकी और आईसीसी टूर्नामेंटों में बड़े मैच हारने का भारत का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली दस विकेट से हार ने भारतीय टीम का 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का सपना और दुनिया भर में करोड़ों भारतीयों का दिल भी तोड़ दिया. 

हेल्स और बटलर ने अकेले इंग्लैंड को जिताया

एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर के नाबाद अर्धशतकों और पहले विकेट के लिये 170 रन की रिकॉर्ड अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को दस विकेट से रौंदकर टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम के लिये न तो विराट कोहली के बल्ले में वह तेवर नजर आये और न ही सूर्यकुमार यादव चमक सके. 

हार्दिक पंड्या ने  फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए 33 गेंद में 63 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया. जवाब में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को स्कूली बच्चों की तरह मैदान के चारों ओर धुन दिया. बटलर ने 49 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में नाबाद 86 रन बनाये जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल थे. ग्रुप चरण में शीर्ष रहने वाली भारतीय टीम का कोई दांव आज नहीं चल सका. बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी निराश किया. 

बैटिंग में फ्लॉप रहे राहुल और रोहित शर्मा

मोहम्मद शमी से लेकर अर्शदीप सिंह तक सभी नाकाम रहे और हेल्स तथा बटलर ने भारत . पाकिस्तान फाइनल की संभावनायें ध्वस्त कर दी. इससे पहले भारत के लिये विराट कोहली ने 40 गेंद में 50 रन बनाये लेकिन भारतीय पारी का आकर्षण पंड्या रहे जिन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पहले दस ओवर के प्रदर्शन के बाद यह स्कोर मुमकिन नहीं लग रहा था. 

आखिरी चार ओवर में भारत ने 58 रन बनाये जिसमें चार चौके और पंड्या के पांच छक्के शामिल थे. भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और केएल राहुल (पांच) एक बार फिर बड़े मैच में नाकाम रहे. क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर में अतिरिक्त उछाल के खिलाफ उनकी कमजोरी की कलई खोल दी. भारत अगर 20 रन से पीछे रह गया तो इसके लिये कप्तान रोहित शर्मा जिम्मेदार हैं जिन्होंने 28 गेंद में 27 रन बनाये. पहले दस ओवर में सिर्फ 62 रन बने. 

भारत ने खेंली 42 डॉट गेंद

सेमीफाइनल में 42 डॉट गेंद यानी सात ओवर में रन नहीं बनना साबित करता है कि टीम किस कदर दबाव में थी. हार्दिक ने अगर जोर्डन और सैम कुरेन को छक्के नहीं लगाये होते तो भारत का स्कोर 150 रन भी नहीं होता. अर्धशतक बनाने के बावजूद कोहली तेजी से रन नहीं बना सके. 

इंग्लैंड के लिये आदिल रशीद ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया. दूसरे छोर से रोहित जूझते नजर आये लेकिन कोहली ने कुछ दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाये जिसमें वोक्स को एक्स्ट्रा कवर पर जड़ा छक्का शामिल था. वहीं रोहित ने मिडविकेट पर कुरेन को दो चौके लगाये और जोर्डन को एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ा लेकिन इसके अलावा कोई कमाल नहीं कर सके. पंड्या ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करके भारतीय पारी का नक्शा बदल दिया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से हार के बाद हताश हुए कप्तान केन विलियमसन, जानें किस पर फोड़ा ठीकरा

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़