नई दिल्ली: टी20 वर्ल्डकप के सुपर 12 के ग्रुप ए में सेमीफाइनल की जंग लगातार रोचक होती जा रही है. सभी टीमों के बीच एक एक अंक को लेकर संघर्ष जारी है. इस बीच वर्तमान चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से होगा जिसने हाल ही में उसे घर में घुस कर टी20 सीरीज में शिकस्त दी.
इंग्लैंड की टीम पिछले मैच में आयरलैंड को हाथों हार झेलने की वजह से निराश है. जोश बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त जरूर देनी होगी.
अपनी DREAM 11 में शामिल करें ये खिलाड़ी
बल्लेबाज- आरोन फिंच, डेविड वार्नर (कप्तान), डेविड मलान, एलेक्स हेल्स
विकेट कीपर- जोश बटलर
ऑलराउंडर- लियाम लिविंगस्टोन (उपकप्तान), ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज- मार्क वुड, जोश हेजलवुड, क्रिस वोक्स, एडम जाम्पा
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को मिली थी हार
T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया का ये तीसरा मैच है. पिछले मैच में मार्कस स्टोइनिस ने रिकॉर्ड अर्धशतक लगाया था. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. आरोन फिंच अच्छी लय में दिखे हैं, हालांकि उनकी पारी धीमी रही थी. मेजबान टीम को न्यूजीलैंड के हाथों पहले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिस वजह से भारत ने
मौजूदा टी20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड ने 2 मैच खेले हैं जिसमें उसने 1 मैच जीता और दूसरे में आयरलैंड के हाथों हार मिली है. इस मैच में बटलर शून्य पर आउट हुए थे. इंग्लैंड के पास ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त देने के हुनर है क्योंकि वर्ल्डकप से पहले अंग्रेजों ने कंगारू टीम को टी20 सीरीज हराई थी. हालांकि किस्मत इंग्लैंड का फिलहाल साथ नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें- SA vs BAN: रोसो और नॉर्खिया का धमाल, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को चटाई धूल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.