आजादी की बधाई देने में पूर्व भारतीय कोच से हुई बड़ी गलती, बाद में मांगनी पड़ी माफी
Ex India Football Coach posted Wrong Map of India: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में जश्न का माहौल देखने को मिला. इसको लेकर भारत ही नहीं भारत के बाहर भी लोगों ने बधाई संदेश भेजे. इसी फेहरिस्त में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच स्टीफन कोन्सटेनटाइन भी शामिल हुए.
Ex India Football Coach posted Wrong Map of India: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में जश्न का माहौल देखने को मिला. इसको लेकर भारत ही नहीं भारत के बाहर भी लोगों ने बधाई संदेश भेजे. इसी फेहरिस्त में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच स्टीफन कोन्सटेनटाइन भी शामिल हुए, हालांकि बधाई देने के चक्कर में इस दिग्गज से बड़ी गलती हो गई और उसे अपने ट्वीट को लेकर माफी मांगनी पड़ी.
बधाई देते हुए शेयर कर दिया गलत नक्शा
दरअसल सोमवार को पूर्व भारतीय फुटबॉ कोच स्टीफन कोन्सटेनटाइन ने अपने ट्विटर पर भारत का गलत नक्शा शेयर करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी थी. हालांकि जैसे कोन्सेटनटाइन को अपनी गलती का अहसास हुआ उन्होंने इसको लेकर माफी मांग ली.
पूर्व भारतीय कोच ने अपने पहले ट्वीट में भारत का गलत मैप शेयर करते हुए लिखा था कि दुनिया भर के मेरे भारतीय दोस्तों को आजादी की वर्षगांठ की शुभकामनायें, जय हिंद. उल्लेखनीय है कि इस नक्शे में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया था.
गलती का अहसास होते ही मांगी माफी
कोन्सटेनटाइन का ट्वीट देखने के बाद जब लोगों ने भारत का गलत नक्शा देखा तो उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद स्टीफन को अपनी गलती का अहसास हुआ. उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया और गलत नक्शा शेयर करने के लिये माफी मांगते हुए फिर से सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
गौरतलब है कि 59 वर्षीय स्टीफन को हाल ही में ईस्ट बंगाल की टीम ने अपना कोच नियुक्त किया है और वो 2022-23 सीजन के लिये टीम की देखरेख करेंगे. वह भारत के लिये दो बार मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं और एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं. भारतीय टीम के उनके कार्यकाल में उनकी उपलब्धि की बात करें तो उन्होंने भारत को फीफा रैंकिंग में 173वें से 97वें स्थान पर पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- जानें क्यों FIFA ने भारतीय फुटबॉल पर लगा दिया बैन, महिला विश्व कप की मेजबानी भी छीनी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.