वकार यूनिस ने कसा तंज तो भारतीय ऑलराउंडर ने कर दी बोलती बंद, दिया करारा जवाब
Waqar Younis Shaheen Shah Afridi Tweet: एशिया कप 2022 के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसके प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट की वजह से 6 हफ्तों के लिये बाहर हो गये.
Waqar Younis Shaheen Shah Afridi Tweet: एशिया कप 2022 के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसके प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट की वजह से 6 हफ्तों के लिये बाहर हो गये. इस चोट के चलते जहां पाकिस्तान की टीम के लिये मुश्किलें खड़ी हुई हैं तो वहीं पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस ने इसे भारतीय टीम के लिये खुशी की खबर बताते हुए तंज कसा है.
शाहीन शाह अफरीदी को लेकर वकार यूनिस ने मारा था ताना
शाहीन अफरीदी के चोटिल होकर बाहर होने की खबर पर वकार यूनिस ने ट्वीट किया कि भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को शाहीन अफरीदी के बाहर होने से बड़ी राहत मिली है. हालांकि उनका यह ट्वीट भारतीय फैन्स को रास नहीं आया और उन्होंने पाकिस्तानी दिग्गज को ट्रोल कर दिया.
इस बीच भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने वकार यूनिस के तंज पर करारा जवाब दिया है. इरफान पठान के जवाब से न सिर्फ वकार यूनिस की बोलती बंद हो गई बल्कि भारतीय फैन्स को भी उनका यह जवाब काफी पसंद आ रहा है.
अब इरफान पठान ने दिया करारा जवाब
वकार के ट्वीट के जवाब में इरफान पठान ने भी ट्विटर पर ही जवाब दिया और लिखा,'यह राहत की बात बाकी टीमों के लिये है कि भारतीय टीम के लिये जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं.'
गौरतलब है कि चोट के चलते भारत के ये दोनों गेंदबाज एशिया कप की टीम सेलेक्शन के लिये उपलब्ध नहीं थे और अब ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज में ही वापसी करते हुए नजर आयेंगे. शाहीन शाह अफरीदी की बात करें तो उन्होंने भारत को पिछले साल टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार में अहम भूमिका निभाई थी.
शाहीन शाह अफरीदी ने इस मैच में केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को पावरप्ले के अंदर ही वापस पवेलियन भेज दिया था जिसके चलते भारतीय टीम को 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. एशिया कप में भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते नजर आयेंगे, तो वहीं पर दीपक चाहर को रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: कौन है पाकिस्तान का हार्दिक पांड्या जिससे भारत को रहना होगा खबरदार, नहीं तो फिर मिलेगी हार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.