`रोहित, बुमराह, कोहली का रिप्लेसमेंट हो सकता है लेकिन सिर्फ उस खिलाड़ी के बिना बिखर जायेगी भारतीय टीम`
Asia Cup 2022: पिछले साल यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप में भारतीय टीम का अभियान जो रहा वो किसी बुरे सपने से कम नहीं था. भारतीय टीम के इस बुरे अभियान में कई कारण रहे लेकिन जो सबसे बड़ा कारण था वो था टीम का संतुलन. भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे और पीठ की चोट से उबर रहे थे.
Asia Cup 2022: पिछले साल यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप में भारतीय टीम का अभियान जो रहा वो किसी बुरे सपने से कम नहीं था. भारतीय टीम के इस बुरे अभियान में कई कारण रहे लेकिन जो सबसे बड़ा कारण था वो था टीम का संतुलन. भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे और पीठ की चोट से उबर रहे थे. इस वजह से वो टीम में सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे और गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प मुहैया कराने में नाकाम रहे थे.
पुरानी फॉर्म में लौट आये हैं हार्दिक पांड्या
हालांकि 6 महीने बाद जब हार्दिक पांड्या ने वापसी की तो अपनी फॉर्म से सभी को हैरान कर दिया. हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी में पुरानी धार नजर आ रही थी तो वहीं पर गेंदबाजी में वो पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो गये हैं. हार्दिक पांड्या की फॉर्म की बदौलत ही चयनकर्ता 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिये एक संतुलित टीम का चयन करने में कामयाब रहे हैं.
बिना हार्दिक के खराब हो जायेगा भारत का प्लान
एशिया कप की टीम का ऐलान होने के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अब हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा दावा किया है और भारत की टी20 टीम में उनकी अहमियत पर चर्चा की है. हार्दिक ने वापसी करने के बाद शानदार बल्लेबाजी, बेहतरीन गेंदबाजी और उम्दा कप्तानी के दम पर गुजरात टाइटंस की टीम को पहला खिताब दिलाया तो वहीं पर भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए सभी मैचों में जीत हासिल की. इसके चलते उन्हें एशिया कप की टीम में जगह मिल गई है.
टीम का ऐलान होने के बाद आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी की अहमियत पर बात की और कहा कि उनके 4 ओवर टीम को संतुलन प्रदान करते हैं. आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कहा कि आप भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट ढूंढ सकते हैं लेकिन हार्दिक का नहीं है. उसके बिना भारतीय टीम का एशिया कप और टी20 विश्वकप जीतने का सपना बिखर जायेगा.
हार्दिक की मौजूदगी से टीम को मिलता है बैलेंस
उन्होंने कहा,'हार्दिक के 4 ओवर इन्स्योरेंश पॉलिसी की तरह होते हैं. वो शानदार प्रदर्शन कर रहा है इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन आप एक बात याद रखिये कि हार्दिक पांड्या ही वो खिलाड़ी है जो टीम में संतुलन लेकर आ रहा है. बिना उसके अच्छे खासे प्लान भी खराब हो जाते हैं. आप विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के बिना टीम को मैनेज कर सकते हैं लेकिन हार्दिक पांड्या नहीं होते हैं तो आपको प्लेइंग 11 बनाने में भी मुश्किल होती है.'
आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम को उनकी गेंदबाजी का इस्तेमाल समझदारी से करना होगा क्योंकि अगर ज्यादा दबाव दिया गया तो फिर से चोटिल होने की संभावना बढ़ जायेगी. आकाश चोपड़ा का मानना है कि पाकिस्तान की टीम के खिलाफ हार्दिक पांड्या 4 ओवर की गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ जरूरी नहीं है.
इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप से बाहर हुए हर्षल पटेल तो कौन करेगा रिप्लेस, ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे बड़े दावेदार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.