T20 World Cup Virat Kohli: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत को लगातार दूसरे साल निराशा का सामना करना पड़ा है. पिछले साल यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप में सुपर-8 से बाहर होने के बाद इस साल खेले जा रहे एशिया कप में भी भारतीय टीम सुपर-4 से बाहर हो गई है. जहां पिछले साल भारतीय टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दो मैचों में मात दी थी तो वहीं पर इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली ने टूर्नामेंट से पहले ही टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था जिसके चलते वो उनका इस प्रारूप का पहला और आखिरी टूर्नामेंट साबित हुआ. टूर्नामेंट के बाद कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम की कमान थमा दी गई तो वहीं पर कोच रवि शास्त्री ने भी अपने पद को छोड़ना उचित समझा, जिसके चलते राहुल द्रविड़ को टीम की कमान सौंपी गई.


जब विश्वकप हारे तो कोहली-शास्त्री पर फोड़ा ठीकरा


ऐसे में जब भारतीय टीम 2021 के टी20 विश्वकप में असफल साबित हुई तो उसका ठीकरा कोहली और शास्त्री पर फोड़ा गया. इसके बाद यही माना जा रहा था कि द्रविड़ और रोहित शायद इस साल ज्यादा बेहतर नतीजे दे सके लेकिन एक साल बाद जब भारतीय टीम दोबारा यूएई में खेलने पहुंची तो एक बार फिर से नाकाम साबित हुई.


एशिया कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन से नाराज पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ ने टीम मैनेजमेंट को लताड़ा है और कहा कि कौन कोच और कप्तान है इससे दिक्कत नहीं होती है बल्कि असल समस्या टीम के साथ लगातार हो रहे एक्सपेरिमेंट में है.


दिक्कत कप्तान में नहीं सेलेक्शन में है


अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा,'जब हम पिछली बार यहां हारे थे तो बहुत सारे लोगों ने इसे कोहली की गलती बताते हुए कप्तान बदलने की मांग की थी और अब जब रोहित शर्मा भी नाकाम रहे हैं तो क्या किया जाये. यह दिखाता है कि दिक्कत कप्तान में नहीं टीम सेलेक्शन में है. पिछली बार भी आपने अचानक से खिलाड़ियों को चुन लिया था और चहल को बाहर कर दिया था. आपने ईशान किशन के साथ पारी का आगाज किया और एक बार फिर से वही कर रहे हैं. आपने ईशान, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा के साथ पारी का आगाज और अब अचानक से आपके पास दिनेश कार्तिक फिनिशिंग रोल में नहीं है और तेज गेंदबाजी में सिर्फ 3 ही विकल्प मौजूद हैं.'


भारत से बेहतर श्रीलंका-पाकिस्तान ने किया प्रदर्शन


आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कहा कि भारत की तुलना में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम ने ज्यादा बेहतर खेल दिखाया है और बमुश्किल कोई बदलाव किये हैं. रविवार को ये दोनों टीमें एशिया कप का फाइनल खेलने उतरेंगी.


उन्होंने कहा,'टी20 विश्वकप में आप शायद दीपक चाहर और अक्षर पटेल/रवि बिश्नोई केो खिला सकते हैं, आपको अपनी टीम में विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज चाहिये. अगर आपको दीपक हुड्डा से गेंदबाजी नहीं करानी है तो फिनिशर का रोल दिनेश कार्तिक के पास रहने दीजिये. टीम की प्लानिंग में क्लैरिएटी की कमी है. हमने दूसरी टीमों की तुलना में ज्यादा बदलाव किये हैं लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम ने एक ही बदलाव किये हैं. इसके बावजूद वो फाइनल में पहुंचे हैं.'


इसे भी पढ़ें- वीरेंदर सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.