Virender Sehwag Huge prediction: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग जल्द ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के साथ मैदान पर दोबारा अपने बल्ले का जादू बिखेरते हुए नजर आयेंगे. इस बीच वीरेंदर सहवाग ने भारतीय क्रिकेट टीम के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और बताया है कि कौन सा खिलाड़ी उस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकता है.
34 महीने बाद विराट कोहली ने ठोंका शतक
उल्लेखनीय है कि यहां पर वीरेंदर सहवाग जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वो है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने की जिसे अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही कर पाये हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर (100) के बाद विराट कोहली (71*) और रिकी पोंटिंग (71) का नाम आता है.
विराट कोहली ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेले गये टी20 मैच के दौरान अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 शतक लगाया तो वहीं पर उनके बल्ले से पिछले 34 महीनों में निकला यह पहला शतक भी रहा. इस शतक के साथ ही कोहली ने पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सहवाग का मानना है कि सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड को अगर कोई तोड़ सकता है तो वो सिर्फ विराट कोहली हैं.
अब 100 पर जाकर ही रुके विराट के शतकों का रथ
क्रिकबज पर बात करते हुए सहवाग ने कहा, 'विराट के इस शतक से सिर्फ मैं नहीं पूरा भारत खुश है, उनके फैन्स लंबे समय से इसके इंतजार में थे कि यह जल्दी आए, ये जल्दी आए. तो अब जो ये सिलसिला शुरू हो गया है तो अब इस रुकते हुए नहीं देखना, मैं चाहता हूं कि ये सिलसिला अब 100 पर जाकर ही रुके, उससे पहले बीच में नहीं. 71वें शतक के बाद से जो उनका अगला पड़ाव हो, वह सीधे 100 पर आकर रुके. फिर दोबारा देखेंगे कि 101वां शतक कब होता है.'
गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 70 शतक नवंबर 2019 में ही पूरे कर लिये थे लेकिन उसके बाद से वो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. बीच में कुछ अच्छी अर्धशतकीय पारियां भी खेली लेकिन उसके बावजूद शतक नहीं लगा सके. हालांकि एशिया कप में जब उन्होंने वापसी की तो शानदार फॉर्म में नजर आये.
विराट कोहली ने एशिया कप में एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियों के दम पर 270 से ज्यादा रन बनाये. विराट कोहली फिलहाल भारत के लिये दूसरे सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले बैटर बन चुके हैं और अब जब फॉर्म में लौट आये हैं तो एक बार फिर से उनकी और इस रिकॉर्ड के बीच की रेस शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ें- विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दिग्गज ओपनर ने किया संन्यास का ऐलान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.