`मुझे समझ नहीं आता कि उसकी एशिया कप की भारतीय टीम में वापसी कैसे हुई`, चयन समिति पर भड़का दिग्गज
Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को एशिया कप 2022 के लिये 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई जिन्हें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे के लिये आराम दिया गया था.
Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को एशिया कप 2022 के लिये 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई जिन्हें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे के लिये आराम दिया गया था. तो वहीं पर कोविड पॉजिटिव होने की वजह से वेस्टइंडीज सीरीज नहीं खेल पाने वाले केएल राहुल की भी बतौर उपकप्तान टीम में वापसी हुई है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल होकर बाहर होने की वजह से टीम की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है.
इस बीच भारतीय चयन समिति के पूर्व चेयरमैन किरण मोरे ने एशिया कप की टीम में वापसी कर रहे रविचंद्रन अश्विन के टीम में शामिल होने को लेकर सवाल खड़े किये और कहा कि मुझे उनकी वापसी होने का तुक समझ नहीं आ रहा है.
अश्विन की वापसी का तुक समझ नहीं आता
उन्होंने कहा,'मैं उनके सेलेक्शन से हैरान हो गया हूं. अश्विन की इस टीम में वापसी कैसे हुई है और हर बार यह होता है. पिछले साल विश्वकप की टीम में भी वो चुने गये थे लेकिन खेले नहीं. उनके आईपीएल रिकॉर्ड को देखेंगे तो वो अच्छा नहीं है. मुझे सच में लगा कि शमी को टीम में शामिल करना चाहिये था या फिर अक्षर पटेल को मौका मिलना चाहिये था, खासतौर से तब जब वो अच्छा प्रदर्शन कर के आ रहे हैं. शमी मेरे खिलाड़ी हैं वो विश्वकप में जरूर जायेंगे. मैं विकेट चटकाने वाले बॉलर चाहता हू. शमी नई गेंद से विकेट ले सकते और बीच के साथ ही आखिरी ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी करना जानते हैं.'
भारतीय टीम ने दो स्पिनर और 3 स्पिन ऑलराउंडर्स को एशिया कप में शामिल किया है जिसमें युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा को टीम में जगह दी है.
अक्षर पटेल को मिलना चाहिये था मौका
किरण मोरे ने बाकी स्पिनर्स को टीम में जगह देने पर सवाल नहीं उठाया है लेकिन अश्विन की वापसी पर हैरानी जरूर जताई है. मोरे ने बिश्नोई को टीम में शामिल करने पर खुशी जताई और कह कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से जगह बनाई है.
उन्होंने कहा,'यह बहुत बड़ा सवाल है. मैं पूरी तरह से कन्फ्यूज हूं. उन्हें क्यों नहीं बाहर किया गया और वो यहां पर क्यों हैं. उन्होंने इंग्लैंड में अश्विन को एक भी मैच नहीं खिलाया और वो अचानक से वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 टीम का हिस्सा बन जाते हैं. यह हम सभी के लिये हैरानी भरा है. आपके पहले स्पिनर जडेजा हैं और दूसरे स्पिनर के रूप में आप चहल या अक्षर पटेल या फिर अश्विन के साथ जा सकते हैं. इनमें से सिर्फ दो को ही मौका मिलेगा. मुझे नहीं पता शायद अश्विन को ऑलराउंडर होने की वजह से रखा गया लेकिन मेरे हिसाब से चहल और जडेजा ही आपके मुख्य स्पिनर हो सकते हैं.'
इसे भी पढ़ें- Asia Cup में कैसे फॉर्म में वापस आयेंगे विराट कोहली, महेला जयवर्धने ने गिनाई भारतीय टीम की मुश्किलें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.