नई दिल्लीः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल के बचपन के चार दोस्त उनकी हौसलाअफजाई करने आस्ट्रेलिया से यहां पहुंचे हैं . आरसीबी ने अभी तक तीन में से महज एक मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता है और दो अंक लेकर अंकतालिका में आठवें स्थान पर है . मैक्सवेल ने मुंबई के खिलाफ 12, केकेआर के खिलाफ पांच और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 59 रन बनाये . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोस्त के आने से सुधरेगा खेल
ऐसे में उम्मीद है कि दोस्तों के आने से उनका मनोबल बढेगा और वह अपने तथा टीम के अभियान को ढर्रे पर ला सकेंगे . उन्होंने कहा ,‘‘ आरसीबी के साथ पिछले दो साल शानदार रहे हैं और दोस्तों के आने से मजा और भी बढ जायेगा . आरसीबी के खिलाड़ियों में जबर्दस्त तालमेल है और हमें पता है कि तस्वीर बदलेगी .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अपने दोस्तों का यहां होना वाकई बहुत खास है . 


उम्मीद है कि हमें आगे कामयाबी मिलेगी और आरसीबी अंकतालिका में ऊपर जायेगी .’’ मैक्सवेल के दोस्त एंथोनी डेविस मैकनिकल किसान हैं, ब्रेंडन और नाथन वाल्श स्कूल में शिक्षक हैं और आरोन डेनियल्स इलेक्ट्रिशियन हैं . मैक्सवेल ने कहा ,‘‘ मैं बहुत रोमांचित हूं . इन सभी के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं . उनका यहां आना मेरे लिये खास है . ब्रेंडन ने कहा ,‘‘ हमें बचपन से पता था कि ग्लेन खास है . वह काफी प्रतिभाशाली है और उसमें सकारात्मकता भरी हुई है . हम बचपन से काफी करीब हैं .


दरअसल, आरसीबी के लिए मैक्सवेल का रोल काफी अहम होने वाला है. उनकी गेंदबाजी और अंतिम समय में बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर उनके दोस्तों के आने से आरसीबी और मैक्सवेल के प्रदर्शन में कैसे सुधार होता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.