T20 World Cup से पहले भारत के लिये बड़ी खुशखबरी, चोट से जल्द वापसी करेगा ये दिग्गज स्टार
T20 World Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को चोटिल होने की वजह से टीम के बाहर की राह देखनी पड़ी है. इस फेहरिस्त में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल का नाम टूर्नामेंट से पहले शामिल था जबकि टूर्नामेंट के बीच रवींद्र जडेजा और आवेश खान का नाम भी शामिल हो गया.
T20 World Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को चोटिल होने की वजह से टीम के बाहर की राह देखनी पड़ी है. इस फेहरिस्त में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल का नाम टूर्नामेंट से पहले शामिल था जबकि टूर्नामेंट के बीच रवींद्र जडेजा और आवेश खान का नाम भी शामिल हो गया. रवींद्र जडेजा की चोट ने भारतीय खेमे और उसके फैन्स को चिंतित कर दिया था क्योंकि माना जा रहा था कि इसके चलते उनका टी20 विश्वकप में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा था.
सफल हुई रवींद्र जडेजा के घुटने की सर्जरी
हालांकि मंगलवार को खुद जडेजा ने अपनी फिटनेस को लेकर जानकारी दी और टी20 विश्वकप से पहले भारतीय फैन्स को खुश होने का मौका दिया. रवींद्र जडेजा ने बताया कि मंगलवार को उनके घुटने की सफल सर्जरी हो गई है. जडेजा ने अपनी चोट पर अपडेट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कहा कि सर्जरी सफल रही और वह जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे.
जडेजा ने अपनी तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सर्जरी सफल रही. बीसीसीआई, मेरे साथी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और प्रशंसकों के समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं कुछ दिन में ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करूंगा. आपकी शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद.'
पहले दो मैचों में जीत के नायक बने थे जडेजा
ऑलराउंडर ने शुक्रवार को टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ चल रहे एशिया कप के पहले दो मैच खेले थे. वह हार्दिक पांड्या के साथ-साथ अपनी हरफनमौला क्षमता के साथ टीम को बहुत आवश्यक संतुलन प्रदान करते हैं और उन्होंने पाकिस्तान पर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
पाकिस्तान के खिलाफ जडेजा ने दो ओवरों में सिर्फ 11 रन दिए थे. भारत के 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नंबर 4 पर प्रमोट होने से पहले भारत के टॉप सात में एकमात्र बाएं हाथ का बल्लेबाज थे. उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ 52 रनों की साझेदारी में 29 गेंदों में 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसने भारत को जीत के कगार पर ला खड़ा किया. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जडेजा मोहम्मद नवाज की गेंद पर बोल्ड हो गए थे, जिसके बाद पांड्या ने मैच को छक्का मारकर खत्म किया.
पहले भी घुटने की चोट से बाहर हुए हैं जडेजा
दूसरी ओर, बाएं हाथ के बल्लेबाज को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. गेंदबाजी के दौरान, उन्होंने शीर्ष स्कोरर बाबर हयात को आउट किया और अपने चार ओवरों में केवल 15 रन दिए. यह पहली बार नहीं है, जब जडेजा अपने दाहिने घुटने से परेशान हुए हैं क्योंकि उसी चोट ने उन्हें जुलाई में भारत के वेस्टइंडीज दौरे के वनडे मैच से बाहर होने के लिए मजबूर किया था.
वहीं, एशिया कप के लिए अक्षर पटेल को भारतीय टीम में जडेजा की जगह लेने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. जडेजा को पूरी तरह फिट होने में कितना समय लगेगा, इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है. हालांकि, भारत के कोच राहुल द्रविड़ उन्हें अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वल्र्ड कप की टीम में देखना चाहते हैं.
द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को भारत के सुपर 4 मैच से पहले कहा था, 'विश्व कप अभी काफी दूर है, और हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहते हैं और न ही उसके ऊपर कुछ कहना चाहते हैं. हम देखेंगे कि आगे क्या होता है.'
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: आखिरी मैच के लिये टीम में लौटा भारत का सबसे खतरनाक बॉलर, आवेश खान हुए बाहर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.