Avesh Khan, Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप का में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और मंगलवार को श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है. इस बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान वायरल फीवर के चलते बचे हुए मैचों से बाहर हो गये हैं. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि अब सुपर-4 के आखिरी मैच में उनकी जगह दीपक चाहर की वापसी होगी.
भारतीय टीम में लौटने वाले हैं दीपक चाहर
दीपक चाहर टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं जिनकी वापसी भारतीय टीम के लिये टी20 विश्वकप के लिहाज से काफी अहम साबित हो सकती है. फरवरी में चोटिल होने के बाद से दीपक चाहर लगातार टीम से बाहर चल रहे थे और जब जिम्बाब्वे में उन्होंने वापसी की तो पहले मैच में ही 3 विकेट हासिल कर टीम के लिये जीत की नींव रखी. वहीं एशिया कप में वो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे थे.
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा ,‘आवेश को बुखार है और साइनस की समस्या होने से परेशानी बढ गई है. वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेगा. दीपक चाहर यहां है ही और उसे टीम में शामिल किया गया है.’
वायरल फीवर के चलते टीम से बाहर हुए आवेश खान
आवेश वेस्टइंडीज दौरे से ही खराब फॉर्म में है और हांगकांग के खिलाफ मैच में उसने 50 से ज्यादा रन दे डाले. बुखार के कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेला लेकिन कोच राहुल द्रविड़ को उम्मीद थी कि वह बाकी मैचों के लिये फिट हो जायेगा. चाहर बेहतरीन स्विंग गेंदबाज हैं जो पावरप्ले के ओवरों में विकेट लेने में माहिर है. फिटनेस कारणों से उन्हें एशिया कप की मूल टीम में नहीं चुना गया लेकिन वह रिजर्व के तौर पर टीम के साथ थे.
सूत्र ने कहा ,‘दीपक को वापसी तो करनी ही थी. आवेश दुर्भाग्यपूर्ण हालात के कारण बाहर हुआ है और उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले फिट हो जायेगा.’
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका ने भारत को लताड़ा, हार के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये मीम्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.