वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या? चोट को लेकर आई बुरी खबर
Hardik Pandya Injury Update: हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर मीडिया में सूत्रों के हवाले से अपडेट आया है. एक मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जब तक हार्दिक पांड्या पूरी तरह ठीक नहीं होते हैं तब तक उन्हें नेशनल क्रिकेट अकदमी यानी एनसीए में ही रहना होगा. बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करने के दौरान स्टार ऑलराउंडर के टखने में चोट आ गई थी. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था और उनका ओवर भी विराट कोहली ने पूरा किया था.
नई दिल्लीः Hardik Pandya Injury Update: हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर मीडिया में सूत्रों के हवाले से अपडेट आया है. एक मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जब तक हार्दिक पांड्या पूरी तरह ठीक नहीं होते हैं तब तक उन्हें नेशनल क्रिकेट अकदमी यानी एनसीए में ही रहना होगा. बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करने के दौरान स्टार ऑलराउंडर के टखने में चोट आ गई थी. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था और उनका ओवर भी विराट कोहली ने पूरा किया था.
'लिगामेंट में आई है मामूली चोट'
एक मीडिया आउटलेट को बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि हार्दिक पांड्या बेंगलुरु में एनसीए में नितिन पटेल की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. हालांकि उनकी चोट अनुमान से ज्यादा गंभीर लग रही है. ऐसा लगता है कि उन्हें लिगामेंट में मामूली चोट आई है जिसे ठीक होने में आमतौर पर कम से कम दो सप्ताह लगते हैं.
'हार्दिक का इंतजार करेगी टीम'
सूत्र ने आगे कहा, चोट ठीक होने से पहले एनसीए उन्हें रिलीज नहीं करेगा. मेडिकल टीम ने टीम प्रबंधन को बताया है कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापस आएंगे. हालांकि टीम प्रबंधन हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट लाने के मूड में नहीं है और वह उनके लिए इंतजार करने के लिए तैयार है. यानी हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय स्क्वाड में बने रहेंगे.
'नीदरलैंड के खिलाफ कर सकते हैं वापसी'
वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र के हवाले से कहा गया है कि हार्दिक पांड्या के बाएं टखने में सूजन काफी कम है. हालांकि उनको गंभीर मोच आई है लेकिन फ्रेक्चर नहीं हुआ है. वह अगले दो से तीन मैच के लिए बाहर रह सकते हैं. वह सेमीफाइनल से पहले नीदरलैंड के खिलाफ टीम में वापसी कर सकते हैं. हालांकि उनकी वापसी फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगी.
रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड से है मुकाबला
हार्दिक पांड्या धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम का हिस्सा नहीं थे. उस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह दी गई थी जबकि चोटिल हार्दिक और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया था. वहीं टीम इंडिया को अब रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है. लखनऊ की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है. ऐसे में इस मुकाबले में आर अश्विन प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसे में देखना होगा कि रोहित शर्मा किसे बेंच पर बिठाते हैं.
यह भी पढ़िएः ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, नीदरलैंड को 309 रनों से हराया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.