अगर जिम्बाब्वे में किया अच्छा प्रदर्शन तो हो सकती है एशिया कप में एंट्री, भारत की परेशानी खत्म कर देगा ये खिलाड़ी
Asia Cup 2022: वेस्टइंडीज को उसी के घर में धूल चटाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है तो वहीं पर महीने के अंत में खेले जाने वाले एशिया कप की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. भारतीय चयनकर्ताओं ने दोनों सीरीज के लिये भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.
Asia Cup 2022: वेस्टइंडीज को उसी के घर में धूल चटाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है तो वहीं पर महीने के अंत में खेले जाने वाले एशिया कप की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. भारतीय चयनकर्ताओं ने दोनों सीरीज के लिये भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. जहां पर केएल राहुल की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने पहुंचेगी, तो वहीं पर 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विश्वकप की तैयारियों का जायजा लेती नजर आयेगी.
जिम्बाब्वे दौरे पर गये हैं एशिया कप के 3 खिलाड़ी
वैसे तो एशिया कप के लिये चुनी गई भारतीय टीम में से सिर्फ 3 खिलाड़ी (केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान) ही जिम्बाब्वे दौरे के लिये चुने गये हैं लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो लंबे समय बाद चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में अगर वो जिम्बाब्वे दौरे पर अपनी फॉर्म हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो न सिर्फ वो एशिया कप की टीम में वापसी कर सकते हैं बल्कि इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत की मुश्किलों का हल भी साबित हो सकते हैं.
एशिया कप में कमजोर नजर आ रही है भारत की गेंदबाजी
दरअसल भारतीय टीम के दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गये हैं, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने आवेश खान, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार को ही टीम में शामिल किया है. पटेल-बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है, जिसे दूर करने का इकलौता माध्यम सिर्फ दीपक चाहर ही नजर आ रहे हैं.
दीपक चाहर दूर कर सकते हैं भारतीय टीम की परेशानी
उल्लेखनीय है कि दीपक चाहर फरवरी में कंधे की चोट के बाद टीम से बाहर हो गये थे. दीपक चाहर ने कंधे की सर्जरी करवाई लेकिन इसके बावजूद को 4 महीनों तक मैदान पर वापसी नहीं कर सके. हालांकि एनसीए में फिटनेस साबित करने के बाद उन्हें जिम्बाब्वे दौरे की टीम में शामिल किया गया है तो वहीं पर एशिया कप के लिये रिजर्व किये गये 3 खिलाड़ियों में भी उनका नाम है.
ऐसे में अगर दीपक चाहर वापसी करते हुए अच्छी गेंदबाजी करते हैं और अपनी पुरानी फॉर्म को हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो टीम मैनेजमेंट आवेश खान से पहले इस खिलाड़ी को एशिया कप में मौका दे सकता है, जिससे न सिर्फ भारतीय गेंदबाजी में पुरानी धार लौट आयेगी, बल्कि विश्वकप में अच्छे गेंदबाजों के दावेदार में भी बढ़ोतरी होगी.
जिम्बाब्वे दौरे से टीम में एंट्री कर सकते हैं दीपक चाहर
गौरतलब है कि एशिया कप के लिये चुनी गई भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत नजर आ रहा है लेकिन गेंदबाजी थोड़ी कमजोर लग रही है. ऐसे में दीपक चाहर का जिम्बाब्वे में अच्छा दौरा टीम मैनेजमेंट के लिये राहत भरी खबर ला सकता है. बता दें कि चोटिल होने से पहले दीपक चाहर बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और न सिर्फ पावरप्ले में बल्कि डेथ ओवर्स में भी खतरनाक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को धराशायी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, फिर चोटिल हुआ दिग्गज खिलाड़ी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.