क्या BCCI के बाद ICC में भी चलेगी सौरव गांगुली की दादागिरी, सामने है ये मुश्किल
ICC chairman Election: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कांउसिल के चेयरमैन ग्रेगर बार्कले ने अपने कार्यकाल को बढ़ाने से इंकार कर दिया है और साफ कर दिया है कि अगले अध्यक्ष के लिये चुनाव होना तय है. ऐसे में सौरव गांगुली के नये अध्यक्ष बनने की संभावना प्रबल हो गई है.
Sourav Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भले ही आईसीसी अध्यक्ष पद के लिये चर्चा में बना हुआ हो लेकिन मौजूदा अध्यक्ष ग्रेगर बार्कले ने बुधवार को दो और साल के कार्यकाल के लिये बने रहने की संभावना से इनकार नहीं किया. न्यूजीलैंड के बार्कले का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है और अगर वह दूसरे दो साल के कार्यकाल की मांग के बिना अपना पद छोड़ देते हैं तो आईसीसी को नया अध्यक्ष मिलेगा.
सदस्यों के चाहने पर वापस लौट सकते हैं बार्कले
बर्मिघम में आईसीसी सालाना कांफ्रेंस के बाद वर्चुअल मीडिया बातचीत में बार्कले ने पद पर जारी रखने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हां, मेरा कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है इसलिये मैं दो और साल के कार्यकाल के लिये योग्य हूं. और अगर सदस्य चाहें तो मैं फिर से चुनाव के लिये उपलब्ध हूं. ’’
हालांकि उनका भविष्य काफी कुछ ताकतवर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की इच्छा पर निर्भर करेगा. बीसीसीआई अधिकारियों ने अभी तक अपनी इच्छा को जगजाहिर नहीं किया है क्योंकि अनौपचारिक पुष्टि भी नहीं हुई है कि बोर्ड के पसंदीदा उम्मीदवार गांगुली होंगे या नहीं.
गांगुली-शाह ने टिप्पणी से किया इंकार
बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव जय शाह ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली और शाह के कार्यकाल के संबंध में उच्चतम न्यायालय में बीसीसीआई की अपील पर सुनवाई अभी बाकी है जिससे दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड मुकदमे का नतीजा जानने से पहले जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहेगा.
हालांकि बीसीसीआई के एक अनुभवी ने कहा कि बार्कले को निर्विरोध दूसरा कार्यकाल तभी मिलेगा जब भारतीय बोर्ड अपना उम्मीदवार नहीं रखने का फैसला करेगा.
इसे भी पढ़ें- IND vs WI: गिल की पारी से भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, आखिरी मैच में 119 रनों से रौंदा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.