नई दिल्ली: विराट कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि आईपीएल में कप्तान के रूप में ये उनका आखिरी सीजन है. इसका मतलब है कि विराट कोहली के पास आईपीएल खिताब जीतने का ये आखिरी मौका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली की टीम दिल्ली के खिलाफ इस सीजन का आखिरी लीग मैच खेलने जा रही है. इस मैच में अगर कोहली ने टॉस नहीं जीता तो उनका खिताब जीत पाने का पूरा गणित बिगड़ा जाएगा. 


DC के खिलाफ टॉस जीतकर ही टॉप 2 में पहुंच सकती है RCB


विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरने जा रही है. मौजूदा प्वाइंट्सटेबल में दिल्ली पहले, चेन्नई दूसरे और बैंगलोर तीसरे पायदान पर है. अगर आरसीबी को प्लेऑफ में टॉप 2 में जगह बनानी है तो उसे दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. 


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी को 163 रनों से मैच जीतना होगा. ये तभी संभव है जब विराट कोहली पहले टॉस जीतें और बल्लेबाजी करके विशाल स्कोर बनाएं. अगर आरसीबी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेगा तो उसके पास दूसरे नंबर पर रहने का मौका कभी नहीं आ सकता. 


दिल्ली को 163 रन से हरा पाना असंभव


दिल्ली जैसी टॉप टीम को इतने बड़े अंतर से हरा पाना नामुमकिन है क्योंकि रिषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली लगातार शानदार खेल दिखा रही है और अब तक इस सीजन में उसे केवल 3 बार ही हार झेलनी पड़ी है. दिल्ली ने बड़ी बड़ी टीमों को इस सीजन में धूल चटाई है. 


RCB का मौजूदा रन रेट -0.159 है और चेन्नई का +0.455 है. चेन्नई अपने पिछले तीनों मुकाबले हारा है लेकिन फिर भी उसका रनरेट बैंगलोर से बेहतर है. 


ये भी पढ़ें- भारत की मेजबानी में होगा T20 World Cup फिर भी ICC ने किया ये बड़ा अन्याय


आईपीएल का प्लेऑफ राउंड 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. अगर RCB ये असंभव कारनामा नहीं कर पाती है तो उसे एलिमिनेशन मैच में कोलकाता से भिड़ना होगा और ये मैच हारते ही उसे आईपीएल से बाहर जाना पड़ेगा. क्वालीफायर 1 का मैच चेन्नई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.