नई दिल्ली: T20 Worldcup का आयोजन भले ही भारत से बाहर हो रहा हो लेकिन इसका मेजबान भारत की रहेगा और बीसीसीआई के निर्देशन में ही पूरा टूर्नामेंट आयोजित होगा.
इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने राउंड वन मैचों और आगामी 2021 पुरुष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के लिए मैच ऑफिसियल्स की घोषणा की, जिसमें दुनिया भर के 20 सर्वश्रेष्ठ मैच अधिकारी शामिल हैं.
केवल भारतीय को मिली जगह
अंपायरों के पैनल में केवल एक भारतीय अंपायर को जगह दी गई है. नितिन मेनन सूची में एकमात्र भारतीय अंपायर हैं जबकि जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी होंगे.
45 मैचों के टूनार्मेंट के लिए 16 अंपायरों और चार मैच रेफरी में तीन अंपायर शामिल हैं जो अपने छठे आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप में अंपायर होंगे जिसमें अलीम डार, मरैस इरास्मस और रॉड टकर का नाम शामिल है.
UAE और ओमान में होगा विश्वकप
आईसीसी की रिलीज अनुसार, श्रीलंका के कुमार धर्मसेना, जो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 के फाइनल के लिए मैदानी अंपायरों में से एक थे और न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी टूर्नामेट का पहला मैच जो ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच होगा उसके लिए अंपायर होंगे.
ये भी पढ़ें- PCB चीफ रमीज राजा चिंता में, बोले- पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर सकते हैं PM Modi
एक अन्य श्रीलंकाई खिलाड़ी, काफी अनुभवी रंजन मदुगले, मैच रेफरी होंगे, जिसमें रिचर्ड केटलबोरो टीवी अंपायर और अहसान रजा चौथे अधिकारी होंगे.
पिछले विश्वकप में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच फाइनल खेला गया था. इसमें कैरेबियन टीम को जीत मिली थी. इस बार टी20 विश्वकप का प्रबल दावेदार भारत को माना जा रहा है.
विराट कोहली आखिरी बार टी20 क्रिकेट में कप्तानी करते इसी टूर्नामेंट में नजर आएंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.