नई दिल्लीः मौजूदा समय में भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं हैं. टी20 सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका में खेले गए टेस्ट सीरीज में अय्यर का प्रदर्शन मन मुताबिक नहीं रहा था. इसके बाद उन्हें मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने का निर्देश दिया गया था और अय्यर अभी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मौका नहीं मिला, इससे वे परेशान नहीं हैं. साथ ही वे इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज को लेकर भी ज्यादा चिंतित नहीं है.  


'मैं वर्तमान के बारे में ज्यादा सोचता हूं'
रणजी ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ मुंबई की जीत के बाद अय्यर ने कहा, ‘देखिए, मैं वर्तमान के बारे में सोचता हूं. मैंने वह मैच पूरा कर लिया है जो मुझे खेलने के लिए कहा गया था (आंध्र के खिलाफ रणजी मैच). मैं आया और मैं खेला इसलिए मैं जो कर रहा हूं उससे खुश हूं. कुछ ऐसा जो मेरे नियंत्रण में नहीं है, मैं उस पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकता. मेरा ध्यान यहां आकर मैच जीतने पर था और आज हमने यही किया.’ 


रणजी ट्रॉफी खेलने का दिया गया निर्देश
दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने अय्यर को मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने का निर्देश दिया क्योंकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. अय्यर ने 48 गेंद में 48 रन बनाये जबकि आंध्र के गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश की. टेस्ट सीरीज के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने कहा कि वह ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं. 


'एक समय में एक ही मैच पर ध्यान देना जरूरी'
उन्होंने कहा, ‘एक समय में एक मैच पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में नहीं सोचा जाए. टीम केवल पहले दो मैच के लिए है. लक्ष्य शुरुआती दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और फिर बाकी मैचों के लिए तत्पर रहना होगा.’’ आंध्र की दो पारियों में 145 से अधिक ओवर तक क्षेत्ररक्षण के दौरान अय्यर सबसे अधिक संतुष्ट अपने क्षेत्ररक्षण को लेकर थे. अय्यर ने कहा कि वह मैच किसी भी स्थिति में हो, वह आक्रामक खेल दिखाएंगे जैसा आंध्र के खिलाफ पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए किया था. 


ये भी पढ़ेंः IND vs AFG Dream 11 Prediction: अंतिम मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाएं अपनी टीम का कप्तान, चमक जाएगी किस्मत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.