नई दिल्लीः IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल ने भारतीय सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 235 गेंदों में 128 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस शानदार पारी पर शुभमन गिल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उनका कहना है कि उन्होंने इस मैच में अपनी पारी के दौरान बहुत सावधानी बरती और कभी भी ढीले शॉट खेलने का प्रयास नहीं किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'भारत में शतक लगाकर लगा बहुत अच्छा'
शुभमन गिल ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं अपनी पूरी पारी में यही सोच रहा था कि पता नहीं मुझे फिर से दोबारा कब इस तरह के विकेट पर खेलने का मौका मिलेगा. हर समय मेरे दिमाग में बस यही बात चलती रही और मैं हमेशा यही कोशिश करता रहा कि मुझे इस मौके को किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं है. सच बताऊ तो भारत में टेस्ट शतक बनाकर बहुत अच्छा लग रहा है. अपने देश में शतक लगाने का मजा ही कुछ और होता है. यह मेरा अपने देश भारत में पहला शतक है. मैं अपनी इस लय को भारत में होने वाले आईपीएल तक और भी शानदार बनाना चाह रहा हूं.’ 


तीनों फॉर्मेट में लगा चुके हैं शतक
बता दें कि शुभमन गिल का साल 2023 में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. अभी तक वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं. उनका पहला शतक दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में आया था. वहीं, दोनों टीमों के बीच जारी अंतिम मैच के तीसरे दिन के खेल में स्पिनरों को कुछ मदद मिल रही थी. 


'स्पिनरों के खिलाफ बरतनी थी सावधानी'
शुभमन गिल ने आगे कहा कि मैच में उनकी रणनीति स्पिनरों के खिलाफ सतर्कता बरतने की थी. साथ ही इसकी भरपाई तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता दिखाकर करने की थी. उन्होंने कहा, ‘मैं स्पिनरों के खिलाफ खुद को रोक रहा था, लेकिन मैं तेज गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकता था. मेरी रणनीति यही थी कि मुझे स्पिनर के खिलाफ सतर्क रहना है और तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक होकर खेलना है.  मुकाबले में आपको संतुलित होनी की जरूरत होती है और इस दौरान मैं यही करने की कोशिश कर रहा था. मैं सकारात्मक होने की कोशिश कर रहा था और एक रन लेने तथा खराब गेंद पर रन बनाने का इंतजार कर रहा था.’ 


मुकाबले में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े. 


ये भी पढ़ेंः DC vs GG, WPL 2023: शेफाली की आतिशी पारी से पहले पायदान पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, मेरिजेन कैप ने भी बनाया खास रिकॉर्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.