नई दिल्लीः IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज (17 मार्च) आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से मंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान सबकी निगाहें टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली पर टीकी होंगी. क्योंकि एक बार फिर विराट कोहली अपनी शानदार प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड को हासिल कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन बडे़ रिकॉर्ड अपने नाम करने का होगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली के पास तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा अवसर होगा. विराट कोहली अभी तक के अपने क्रिकेट करियर में कुल 271 वनडे मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने कुल 12,809 रन बनाए हैं. ऐसे में विराट वनडे मैच में 13,000 रन पूरे करने से सिर्फ 191 रन दूर हैं. 


विश्व के पांचवें बल्लेबाज बनेंगे विराट
अगर वे इस सीरीज में 191 रन बना लेते हैं तो उनके वनडे मैच में 13,000 रन पूरे हो जाएंगे और वे ऐसा करने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट से पहले वनडे मैचों में 13,000 रन पूरा करने का कारनामा आज तक सिर्फ चार बल्लेबाज ही कर पाए हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या के नाम शामिल हैं. 


वनडे मैच में 46 शतक जड़ चुके हैं विराट
दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड यह है कि अभी तक के अपने क्रिकेट करियर में विराट कोहली वनडे मैचों में 46 शतक लगा चुके हैं. ऐसे में वे अगर इस सीरीज के दौरान तीनों मैचों में शतक लगा देते हैं, तो विश्व में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर नें कुल 49 शतक लगाए हैं. 


घरेलू सरजमीं पर हासिल करेंगे यह खास रिकॉर्ड
इन सब के अलावा विराट एक और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इस सीरीज में विराट कोहली के पास घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका होगा. विराट कोहली ने अभी तक घरेलू जमीन पर 107 वनडे मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने 5358 रन बनाए हैं.


टॉप पर काबिज हैं सचिन तेंदुलकर
रिकी पोंटिंग ने घरेलू सरजमीं पर 5406 रन बनाए हैं. वहीं, इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं. उन्होंने कुल 164 वनडे मैच घरेलू सरजमीं पर खेले हैं और इनमें कुल 6976 रन बनाए हैं. 


ये भी पढ़ेंः Ind vs Aus: अपने सबसे बड़े हथियार के बगैर कप्तानी करने उतरेंगे हार्दिक पंड्या, मैच से पहले बोले खलेगी उसकी कमी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.