नई दिल्ली: Ind vs Aus Test: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के माहौल में घबराहट साफ देखी जा सकती है, उन्होंने जोश हेजलवुड की टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि पर्थ में पहले टेस्ट में भारत से 295 रनों से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में घबराहट साफ देखी जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया अब पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है, जबकि दूसरा मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा, जो 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा.


'ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में घबराहट'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में साफ घबराहट देखी जा सकती है. पूर्व खिलाड़ियों ने कुछ खिलाड़ियों को हटाने की बात कही है और कुछ ने तो तीसरे दिन के खेल के अंत में जोश हेजलवुड के मीडिया इंटरव्यू के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में दरार की ओर इशारा किया है, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया था कि अब बल्लेबाजों को कुछ करना चाहिए.'


संभवतः सीरीज से बाहर हो गए हेजलवुड


गावस्कर ने सोमवार को स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'अब हेजलवुड कथित तौर पर साइड स्ट्रेन के कारण दूसरे टेस्ट और संभवतः सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. अजीब बात है, क्योंकि उस मीडिया कॉन्फ्रेंस में किसी ने भी हेजलवुड में कुछ भी गलत नहीं देखा था. यह रहस्य है. ठीक वैसा ही जैसा कि पहले भारतीय क्रिकेट में आम बात थी. अब यह ऑस्ट्रेलियाई है और पुराने मैकडोनाल्ड की तरह, मैं इसे बहुत पसंद कर रहा हूं.'


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के कंधे झुके


उन्होंने बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की दूसरी पारी में उनके शानदार 161 रन के लिए सराहना की. गावस्कर ने कहा, 'युवा यशस्वी ने दिखाया कि वह एक तेज सीखने वाला खिलाड़ी है. वह दूसरे छोर पर खेल रहे केएल राहुल के मार्गदर्शन में टिक गए. कोई भी इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के शतक के बाद ऑस्ट्रेलियाई कंधों को झुकते हुए देख सकता था. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में एक और शतक बनाया , जिससे उन (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों) के सिर और भी झुक गए.'


यह भी पढ़िएः Ind vs Aus: रेड बॉल से कितनी अलग होती है पिंक बॉल? जिससे दूसरा टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, क्रिकेट एक्सपर्ट से जानें बारीकियां


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.