IND vs BAN: ढाका टेस्ट के पहले दिन ही बने 10 रिकॉर्ड, जानें किस खिलाड़ी के नाम आया कौन सा आंकड़ा
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसके पहले दिन ही 10 रिकॉर्ड बने हैं, जिस पर आइये एक नजर डालते हैं-
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि शाकिब का यह फैसला उनकी टीम के हिसाब से ज्यादा खास नहीं हो सका और भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पूरी टीम को महज 227 रन के स्कोर पर समेट दिया.
227 पर सिमटी बांग्लादेश की टीम
भारतीय टीम के लिये इस मैच में उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट अपने नाम किये तो वहीं पर 12 साल बाद टीम में वापसी कर रहे जयदेव उनादकट ने भी 2 विकेट चटकाये. बांग्लादेश को समेटने के बाद भारतीय टीम ने 27 ओवर का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 69 रन बना लिये हैं.
पहले दिन ही बने 10 रिकॉर्ड
इस बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि ढाका टेस्ट के पहले दिन ही 10 रिकॉर्ड बने हैं, जिस पर आइये एक नजर डालते हैं-
1. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया जिनके मैदान पर उतरते ही बड़ा कारनामा हुआ और वो करियर के पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच सबसे ज्यादा मैच मिस करने वाले खिलाड़ी बन गये हैं.
118 – जयदेव उनादकट (2010-22)
96 – लेस जैक्सन
79 – कीथ एंड्रयू
78 – ब्रैड हॉग (1996-03)
78 – रयान साइडबॉटम
2. जयदेव उनादकट ने भारत के लिये अपना टेस्ट डेब्यू दिसंबर 2010 में किया था जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में वापसी करने में करीब 12 साल लग गये हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिनेश कार्तिक के सबसे लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में वापसी न कर पाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
3. वहीं दिन के लिहाज से जयदेव उनादकट दो टेस्ट के बीच भारतीयों में सबसे लंबे समय तक दूर रहने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं. जयदेव के अलावा बाकी क्रिकेटर्स के लिये दो टेस्ट मैचों के बीच का ये अंतर द्वितीय विश्व युद्ध के दौर का है.
12 साल 129 दिन: एल अमरनाथ (1934-46)
12 साल 2दिन: जे उनादकट (2010-22)
9 साल 357 दिन: डी हिंडलेकर (1936-46)
9 साल 336 दिन: एस मुश्ताक अली (1936-46)
9 साल 329 दिन: सीएस नायडू (1936-46)
9 साल 308 दिन: वी मर्चेंट (1936-46)
4. बांग्लादेश के लिये मोमिनुल हक ने पिछली 10 टेस्ट पारियों में पहली बार दहांई के आंकड़े को पार किया है.
5. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 800वां मेडेन ओवर फेंका और भारत की ओर से सबसे ज्यादा मेडेन फेंकने वाले 5वें गेंदबाज बन गये हैं.
1576 – अनिल कुंबले
1096 – बिशन सिंह बेदी
1060 – कपिल देव
871 – हरभजन सिंह
800* – रविचंद्रन अश्विन
777 – वीनू मांकड़
6. जयदेव उनादकट ने अपना पहला मेडन टेस्ट विकेट हासिल किया.
7. रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में 24वीं बार 4 विकेट हॉल झटकने का कारनामा किया.
8. टॉस हारने के साथ ही भारत का टेस्ट मैचों में लगातार पहले बल्लेबाजी करने का रथ भी रुक गया. भारत ने इस मैच से पहले आखिरी बार अगस्त 2021 में ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ पहले फील्डिंग की थी.
भारत के लिए सबसे अधिक लगातार टेस्ट में पहले बल्लेबाजी:
12 : 2021-22 में
7 : 1961-62 में
9. आखिरी 14 रन बनाते हुए बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और उसने अपने 5 विकेट खो दिये.
10. मोमिनुल हक ने टेस्ट करियर की 13 पारियों बाद भारत के खिलाफ इस मैच में अपना पहला अर्धशतक लगाया.
इसे भी पढ़ें- IPL Auction 2023: नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस के लिये खुशखबरी, फिट हुआ उसकी टीम का पेस किंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.