नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैन क्लब के रूप में मशहूर बार्मी आर्मी और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच आये दिन प्यार और नफरत का मिला-जुला रूप देखने को मिलता है. जब भी भारत और इंग्लैंड की टीमें आपस में भिड़ती हैं तो बार्मी-आर्मी का विराट कोहली को लेकर कोई न कोई वीडियो जरूर वायरल होता है. बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने विराट कोहली (20 रन) को एक अनप्लेएबल गेंद पर आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के लिये दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली 20 रन बना चुके थे, लेकिन तभी बेन स्टोक्स ने एक शानदार गेंद डाली जिस पर कोहली के बैट का किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के ग्लव्स में लगकर स्लिप पर खड़े जो रूट के हाथ में चली गई. इस कैच के साथ ही विराट कोहली की पारी समाप्त हो गई.


इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड की रणनीति पर भड़के पूर्व कप्तान, बोले- गलतियों से कुछ भी नहीं सीखा


आउट होने के बाद जैसे-जैसे विराट कोहली पवेलियन की तरफ लौट रहे थे, तो वहां पर मौजूद बार्मी-आर्मी स्टैंडस से कोहली के लिये 'चीरियो' के नारे लगाते हुई नजर आ रही थी. यहां पर चीरियो का मतलब चीयर लीडर से है, जिसके अनुसार कोहली उस बंदूक की तरह हैं जो सिर्फ डराने के काम आती है जबकि जरूरत पड़ने पर फुस्स हो जाती है. 



मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिये हैं, जिसकी वजह से भारतीय टीम की बढ़त 257 रन पहुंच गई है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिये मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये, तो वहीं पर जसप्रीत बुमराह ने भी 3 विकेट चटकाये. मोहम्मद शमी के खाते में 2 अहम विकेट आया तो वहीं पर शार्दुल ठाकुर ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट हासिल किया.


इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: क्या कोरोना से उबर पाये हैं रोहित शर्मा, BCCI ने हेल्थ पर दी ताजा अपडेट



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.