IND vs ENG: क्या कोरोना से उबर पाये हैं रोहित शर्मा, BCCI ने हेल्थ पर दी ताजा अपडेट

इस बीच बीसीसीआई ने भारतीय फैन्स को खुशखबरी देते हुए बताया है कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 के लिये कराये गये टेस्ट की रिपोर्ट में नेगेटिव आ गये हैं. इसके बाद 7 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज में उनका खेलते हुए नजर आना लगभग तय हो गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 4, 2022, 11:25 AM IST
  • रोहित की हेल्थ पर बीसीसीआई ने दी ताजा अपडेट
  • कोरोना के चलते टेस्ट मैच से हुए थे बाहर
IND vs ENG: क्या कोरोना से उबर पाये हैं रोहित शर्मा, BCCI ने हेल्थ पर दी ताजा अपडेट

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही द्विपक्षीय सीरीज का आगाज पिछले साल के बचे हुए टेस्ट मैच के साथ हो गया है. हालांकि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना वायरस की चपेट में आने की वजह से टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके. रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं.

इस बीच बीसीसीआई ने भारतीय फैन्स को खुशखबरी देते हुए बताया है कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 के लिये कराये गये टेस्ट की रिपोर्ट में नेगेटिव आ गये हैं. इसके बाद 7 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज में उनका खेलते हुए नजर आना लगभग तय हो गया है. 

आइसोलेशन से बाहर आ चुके हैं रोहित शर्मा

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आइसोलेशन से बाहर आ चुके हैं. द हिंदू से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने उनके ठीक होने की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा,'जी हां, रोहित शर्मा कोविड 19 की टेस्ट रिपोर्ट में नेगेटिव आ चुके हैं और मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत अब क्वारंटीन से भी बाहर आ गये हैं. हालांकि वो नॉर्थैम्टनशायर के खिलाफ खेले जा रहे वॉर्म अप मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे. उन्हें पहले टी20 मैच की ट्रेनिंग के लिये उतरने से पहले रिकवरी के लिये थोड़ा वक्त चाहिये. '

उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड की टीमें 7 से 17 जुलाई के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आयेंगी. फिलहाल भारतीय टीम एजबास्टन के मैदान पर अपने नियमित कप्तान और सलामी बैटर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के बावजूद शानदार प्रदर्शन कर रही है और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 257 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है.

जहां पर भारतीय टीम को 5 मैचों की इस सीरीज को अपने नाम करने के लिये एजबास्टन में जीत या सिर्फ ड्रॉ की दरकार है तो वहीं पर इंग्लैंड को हार से बचने के लिये इस मैच में सिर्फ जीत चाहिये. फिलहाल भारतीय टीम 2-1 से सीरीज में बढ़त बनाये हुए है.

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: बल्ले के बाद अब गेंद से भी बुमराह ने रचा इतिहास, इस दिग्गज को पछाड़ा

पहली बार विदेश में कप्तानी करते नजर आयेंगे रोहित शर्मा

गौरतलब है कि भारतीय टीम की नियमित रूप से कमान संभालने के बाद यह रोहित का विदेशी सरजमीं पर पहला दौरा है, जिससे पहले वो पूरी तरह से ठीक होकर मैदान पर उतरना चाहेंगे. इस दौरान वो बतौर बैटर और कप्तान दोनों ही रोल में अपना 100 प्रतिशत देते हुए नजर आना चाहेंगे. 

आपको बता दें कि 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 7 जुलाई (गुरुवार) से होगा तो वहीं पर वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई (मंगलवार) को खेला जायेगा. अभ्यास मैचों की बात करें तो दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में दीपक हुड्डा के दम पर जीत हासिल की थी तो वहीं पर दूसरे मैच में हर्षल पटेल ने बल्ले से अर्धशतक जड़ 10 रन से मैच जिताया.

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: 'देखो छमिया नाच रही है', मैच के बीच सहवाग-कैफ की कॉमेंट्री सुन भड़के लोग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़