IND VS NZ: T20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जड़ सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, हासिल किए ये रिकॉर्ड
IND VS NZ: सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन पांच चौके और एक छक्के की मदद से 31 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए.
नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी सूर्यकुमार यादव की धुआंधार पारी लगातार जारी है. आज (20 नवंबर) भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया और इस मैच में सूर्यकुमार यादव महज 51 गेंद में ही अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल मैच में दो शतक पूरे हो चुके हैं.
बारिश की संभावना के बीच खेला गया मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. वहीं, दूसरे मैच में भी आशंका जताई जा रही थी कि बारिश के कारण दूसरा मैच भी रद्द हो सकता है, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं.
टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला
सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन पांच चौके और एक छक्के की मदद से 31 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए. ईशान किशन का साथ निभा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मात्र 6 रन ही बना पाए.
सूर्यकुमार यादव ने खेली धुआंधार पारी
वहीं, ऋषभ पंत के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने काफी शानदार पारी खेली और 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से मात्र 51 गेंद में ही नाबाद 111 रन बनाए. इस धुआंधार पारी के बाद सूर्यकुमार यादव अपनी टी20 इंटरनेशनल करियर में दो शतक पूरे कर लिए हैं. वहीं, सूर्यकुमार अब तक के अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 78 छक्के लगाकर टीम इंडिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस मुकाबले से पहले इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए सूर्या को 3 छक्कों की जरूरत थी.
टीम साउदी के खाते में आए हैट्रिक विकेट
वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से टीम साउदी का 20वां ओवर काफी शानदार रहा. इस दौरान टीम साउदी ने एक ही ओवर में वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या को आउट कर हैट्रिक विकेट लेने में कामयाब रहे. लॉकी फर्ग्यूसन दो तो ईश सोढ़ी एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.