नई दिल्लीः Ind vs Nz 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कीवी टीम रविंद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पहली पारी में 235 रन पर सिमट गई. वहीं भारतीय टीम ने पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं.


वॉशिंगटन सुंदर ने भी 4 विकेट लिए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतकर पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई कीवी टीम के लिए डेरियल मिचेल ने सर्वाधिक 82 रन की पारी खेली. विल यंग ने भी 71 रन का अहम योगदान दिया. टीम रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर ठहर नहीं सकी और 235 रन पर ऑल आउट हो गई. 


जडेजा ने दिग्गजों को पछाड़ा


रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किए जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए. जडेजा ने इसके साथ ही ईशांत शर्मा और जहीर खान को टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के लांस गिब्स, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली को भी टेस्ट विकेट के मामले में पछाड़ दिया. जडेजा के नाम 77 टेस्ट की 145 पारियों में 314 विकेट हो गए हैं.


सीरीज जीत चुकी है कीवी टीम


बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इससे पहले दोनों टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. साथ ही उसने भारतीय सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का भी कारनामा किया है. वहीं भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के समीकरणों के हिसाब से इस मैच को हर हाल में अपने नाम पर करने की कोशिश में है.


यह भी पढ़िएः IPL 2025 Retentions: मेगा नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों की मुख्य खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार, देखें- कौन हुआ रिटेन और रिलीज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.