नई दिल्ली: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया जब पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में अपने अभियान का आगाज करेगी तो उसकी नजरें जीत दर्ज करने पर होंगी. टीम इंडिया पहला मुकाबला ही जीतकर सुपर 4 में अपनी जगह कंफर्म करने की कोशिश करेगी.
हालांकि टीम इंडिया के लिए ये राह उतनी आसान नहीं होगी. पाकिस्तान की टीम पिछले एक साल से टी20 में जबदस्त खेल दिखा रही है. पाकिस्तानी टीम ने टी20 वर्ल्डकप में भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और उसके पास बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के रूप में सबसे मजबूत सलामी जोड़ी है.
पाक के खिलाफ क्या होगी भारत की कमजोर कड़ी
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल:अब तक बल्लेबाजी में टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी उसका टॉप ऑर्डर रहता था लेकिन मौजूदा प्रदर्शन का आकलन करने पर पता चलता है कि यही मजबूती उसकी कमजोर कड़ी बन गई. विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में भारत का टॉप ऑर्डर वर्तमान में संघर्ष कर रहा है. विराट कोहली ने इस साल केवल 4 ही टी20 खेले हैं जिसमें भी उनके बल्ले से एक ही फिफ्टी निकली. उन्होंने इस साल की 4 पारियों में 20.25 की मामूली औसत से केवल 81 रन बनाए.
2019 में कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा था. टेस्ट, वनडे और टी20 में उनका बल्ला ढाई साल से खामोश है. वहीं केएल राहुल भी टी20 क्रिकेट में उतने कामयाब नजर नहीं आते जितना वनडे और टेस्ट में वे कामयाब रहे हैं. राहुल ने इस साल एक भी टी20 नहीं खेला है. उन्होंने करियर में 56 टी20 में करीब 40 की औसत से 1285 रन बनाए हैं जिसमें 16 फिफ्टी और 2 शतक शामिल हैं.
रोहित शर्मा के बल्ले से नहीं निकल रही बड़ी पारी: कप्तान रोहित शर्मा ने 2022 में 13 टी20 खेले हैं जिनमें 24 की मामूली औसत से केवल 290 रन बनाए. इसमें केवल एक ही फिफ्टी शामिल है. हैरानी की बात ये है कि 13 पारियों में केवल 4 बार ही 30 रन से आगे बढ़ पाए. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को ठोस शुरुआत दिलाने के लिए रोहित शर्मा को न सिर्फ बड़ी पारी खेलनी होगी बल्कि बाकी खिलाड़ियों के साथ साझेदारी भी करनी होगी.
तेज गेंदबाजों के पास अनुभव की कमी: टीम इंडिया के पास भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर कोई भी अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है. आवेश खान और अर्शदीप सिंह पहली बार एशिया कप खेल रहे हैं. इन दोनों ने इसी साल क्रिकेट में डेब्यू किया. लिहाजा पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के सामने ये खिलाड़ी दबाव में होंगे. भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है.
वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे. स्पिन में भारत के पास अश्विन, रवि बिश्नोई और चहल के रूप में विकल्प हैं. अश्विन पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि टी20 में असरकारक साबित नहीं हुए. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 3 मैचों में वे केवल 3 विकेट ही झटक सके. ओवरऑल उनका इकॉनमी भी 6.79 का है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की मजबूत कड़ी
सूर्यकमार यादव और पंत का लय में होना: टीम इंडिया के पास दिनेश कार्तिक के रूप में मजबूत फिनिशर है जो आखिरी के ओवर में ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच फिनिश करने की ताकत रखते हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव के रूप में धाकड़ बल्लेबाज है. सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ धुआंधार शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की. इतना ही नहीं वो इस समय बेहद शानदार लय में भी है जिसकी वजह से वो आईसीसी की टी20 रैंकिंग मे दूसरे पायदान पर काबिज खिलाड़ी भी बने हुए हैं. उनका टी20 में स्ट्राइक रेट 175 से भी ज्यादा है. साथ ही भारत के पास बल्लेबाजी में गहराई है. जडेजा, पांड्या और पंत के रूप में टीम के पास 8वें नंबर तक बल्लेबाजों की भरमार है.
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड: टीम इंडिया पाकिस्तान की अनुभवहीन गेंदबाजी का फायदा उठा सकती है. पाक टीम में शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी जैसे युवा खिलाड़ी हैं. शाहीन अफरीदी के न होने से शाहनवाज दहानी, हसन अली, मोहम्मद नवाज जैसे गेंदबाजों पर हमला कर सकते हैं. साथ ही विराट कोहली टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ खूब रन बनाते रहे हैं. ये रिकॉर्ड भारत के लिए अच्छा है.
आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले गये 7 टी20 मुकाबलों में विराट कोहली ने 3 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 311 रन बनाये हैं जिसमें उनका औसत लगभग 77 और स्ट्राइक रेट लगभग 150 की रही है. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि कोहली को पाकिस्तान की बॉलिंग खूब रास आती है. उन्होंने टी20 वर्ल्डकप में भी पाक के खिलाफ फिफ्टी जड़ी थी. वनडे के बेस्ट स्कोर भी विराट कोहली ने पाक के खिलाफ एशिया कप में ही बनाया था. उन्होंने 2012 में पाक के खिलाफ एशिया कप में 183 रनों की बेस्ट पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाक की गेंदबाजी फौज से कैसे निपटेगी टीम इंडिया? लड़खड़ा रहे भारतीय बल्लेबाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.