IND vs SA: एकतरफा जीत के साथ ही भारत ने तहस-नहस की रिकॉर्ड बुक्स, साउथ अफ्रीका से लिया पुराना बदला
India vs South Africa, 1st T20I: भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और पहले कप्तान रोहित शर्मा (0) और फिर विराट कोहली (3) का विकेट खोने के बाद सूर्यकुमार यादव (50*) और केएल राहुल (51*) ने पारी को संभाला. दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरा करते हुए भारत को नमी और उछालभरी पिच पर 8 विकेट से जीत दिला दी.
India vs South Africa, 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज तिरुवनंतपुरम में खेले गये मैच के साथ हो गया है, जहां पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगभग एकतरफा मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम को महज 106 रन पर रोकने में कामयाब हो गई.
वहीं रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और पहले कप्तान रोहित शर्मा (0) और फिर विराट कोहली (3) का विकेट खोने के बाद सूर्यकुमार यादव (50*) और केएल राहुल (51*) ने पारी को संभाला. दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरा करते हुए भारत को नमी और उछालभरी पिच पर 8 विकेट से जीत दिला दी. इस मैच में शानदार जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम ने रिकॉर्ड बुक्स के कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिये.
पांचवी बार भारत ने किया ये कारनामा
टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम की ओर से पावरप्ले में आधी टीम को वापस पवेलियन भेजने का काम काफी शानदार होता है और भारतीय टीम ने यह काम 5वीं बार कर के दिखाया है. भारतीय टीम ने मैच की पहली 15 गेंदों के अंदर ही साउथअफ्रीका की आधी टीम को वापस पवेलियन भेज दिया था.
एक T20I में पावरप्ले में भारत के लिए पांच विकेट:
31/5 बनाम साउथ अफ्रीका डरबन 2007
29/5 बनाम श्रीलंका विजाग 2016
33/5 बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2019
21/5 बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
30/5 बनाम साउथ अफ्रीका त्रिवेंद्रम 2022*
साउथ अफ्रीका ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसने महज 9 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिये थे जो कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में उसके लिये सबसे कम स्कोर पर अपने 5 विकेट खोने का शर्मनाक रिकॉर्ड है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2007 में पोर्ट एलिजाबेथ में भी यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था जहां पर उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए महज 10 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट खो दिये थे.
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे कम स्कोर पर 5वां विकेट
9/5 बनाम भारत त्रिवेंद्रम 2022 *
10/5 बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट एलिजाबेथ 2007
31/5 बनाम भारत डरबन 2007
भारत के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
भारत ने इस साल दूसरी बार पावरप्ले में 5 विकेट हासिल करने का कारनामा किया है. इस दौरान भारत ने भी टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर विपक्षी टीम के 5 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड हासिल कर लिया है. इससे पहले भारत ने एशिया कप 2022 के दौरान भी पावरप्ले में 5 विकेट झटके थे जब उसने सुपर-4 के आखिरी मैच में अफगानिस्तान की आधी टीम को 20 रन पर पवेलियन भेज दिया था.
भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर 5वां विकेट
9/5 साउथ अफ्रीका त्रिवेंद्रम 2022*
20/5 अफगान दुबई 2022
21/5 श्रीलंका विजाग 2016
इसे भी पढ़ें- IND vs SA: भारत की जीत पर खुशी से झूमे फैन्स, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ये 10 मीम्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.