IND vs SA 2022, 3rd T20I: करियर बचाने के लिये इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका, नहीं तो खत्म हो जाएगा सफर
IND vs SA 2022, 3rd T20I: भारतीय गेंदबाजों ने सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे मैच में उनकी खूब पिटाई हुई थी जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि शायद भारतीय टीम 237 रन बनाने के बाद भी मैच हार जाएगी. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और भारतीय टीम ने जीत हासिल कर पहली बार अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत का कारनामा किया.
IND vs SA 2022, 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार (4 अक्टूबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम ने सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है जिसके बाद ये मैच महज औपचारिकता नजर आता है लेकिन विश्वकप के लिये उड़ान भरने से पहले ये भारतीय गेंदबाजों और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिये फॉर्म हासिल करने का आखिरी मौका है.
भारत के पास क्लीन स्वीप करने का मौका
भारतीय गेंदबाजों ने सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे मैच में उनकी खूब पिटाई हुई थी जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि शायद भारतीय टीम 237 रन बनाने के बाद भी मैच हार जाएगी. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और भारतीय टीम ने जीत हासिल कर पहली बार अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत का कारनामा किया.
पंत को उठाना होगा मौके का फायदा
वहीं सीरीज के आखिरी मैच से पहले भारतीय टीम मैनजमेंट ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल को आराम देने का फैसला किया है, जिसका मतलब है कि आज के इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऊपर आकर खेलने का मौका मिल सकता है. पंत की बात करें तो उन्हें पिछले कई मैचों से बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका है और जब मिला है तो वो उसका फायदा नहीं उठा सके हैं.
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह से प्लेइंग 11 में दिनेश कार्तिक और पंत के बीच एक ही स्थान के लिये लड़ाई जारी है उसे देखते हुए उनकी जगह को बरकरार रख पाना काफी मुश्किल होने वाला है. इसे देखते हुए ऋषभ पंत के लिये सीरीज का आखिरी मैच काफी अहम होने वाला है.
अय्यर को भी मिल सकता है खेलने का मौका
वहीं स्टैंड बाई बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है जो कि 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले एक अच्छा अभ्यास हो सकता है. 12 महीने पहले टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम ने लंबा सफर तय किया है और अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है.
साउथ अफ्रीका के सामने है ये मुश्किल
गुवाहाटी में काफी अधिक आर्द्रता के बीच दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को गेंद को पकड़ने में दिक्कत हुई और उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को काफी अधिक फुलटॉस गेंद फेंकी जिसमें वे सुधार करना चाहेंगे. श्रृंखला में हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी विभाग में काफी सकारात्मक पक्ष रहे हैं. डेविड मिलर ने रविवार को नाबाद शतक जड़ा जबकि क्विंटन डिकॉक ने भी विश्व कप से पहले अर्धशतकीय पारी खेली. टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान टेम्बा बावुमा की फॉर्म है जो श्रृंखला के दो मैच में खाता खोलने में भी नाकाम रहे.
इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप से बाहर होने पर बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया भावुक संदेश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.