नई दिल्लीः Ind vs SA T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाने वाला 5वां और सीरीज का निर्णायक टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी. जहां सीरीज के पहले दो मैच दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए, वहीं बाद के दो मुकाबले भारत ने जीते. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बारिश के कारण बाधित हुआ मैच
बारिश के चलते मैच दो बार बाधित हुआ. पहले टॉस के बाद बारिश की वजह से 50 मिनट तक मैच रुका रहा. मैच शाम सात बजे से शुरू होने की जगह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ. लेकिन, 3.3 ओवर में बारिश फिर आई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका.


19 ओवर का किया गया था मैच
भारत ने 3.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 28 रन बनाए. ईशान किशन 15 रन और रुतुराज गायकवाड़ 10 रन पर लुंगी एंगिडी का शिकार बने. क्रीज पर कप्तान रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर थे. इससे पहले बारिश के चलते मैच 19-19 ओवर का हुआ था.


बता दें कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को पांचवां टी20 मैच खेला जाना था. पांच मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक टी20 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 


दोनों ही टीम सीरीज में 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर थी। इसलिए आज का मुकाबला जो टीम जीतती सीरीज उसके नाम होती. इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में टेम्बा बावुमा समेत तीन बदलाव किए गए थे.


भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान.


दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्खिया.


यह भी पढ़िएः ये चैंपियन भारतीय क्रिकेटर बनना चाहता है 'खिलाड़ी कम मेंटर', त्रिपुरा से चल रही बातचीत


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.