नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर 151 रन से शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. सिराज ने 4 विकेट झटके.
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज पांचवां दिन था. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 298 रनों पर घोषित कर दी था. उसने इंग्लैंड को 272 रनों का टारगेट दिया था.
WHAT. A. WIN
Brilliant from #TeamIndia as they beat England bruns at Lord's in the second #ENGvIND Test & take 1-0 lead in the series
Scorecarttps://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/rTKZs3MC9f
— BCCI (@BCCI) August 16, 2021
120 सिमटी पर इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 172 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 120 रन पर आउट हो गयी. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने चार, जसप्रीत बुमराह ने तीन, इशांत शर्मा ने दो और मोहम्म्द शमी ने एक विकेट लिया.
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी और उसके सिर पर हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन मोहम्मद शमी और बुमराह ने 89 रन की यादगार साझेदारी करके टीम इंडिया को मजूबत बढ़त दिलाई. शमी ने नाबाद 56 और बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.