नई दिल्ली: दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण का मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा और पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया को शुरुआती 2 झटके मात्र 13 गेंदों में ही लग गए. रोहित और राहुल को शाहीन अफरीदी ने पैवेलियन भेज दिया. रिषभ पंत ने 39 और कोहली ने 57 रन बनाए. 


पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.


दोनों चीर प्रतिद्वंद्वी साल 2007 में पहली बार इस मेगा टूनार्मेंट में आमने-सामने आए थे. इसके बाद दोनों टीमें 5 बार टी-20 वल्र्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं. पांचों बार पाकिस्तान को हार का समाना करना पड़ा है.


इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है:


भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह


ये भी पढ़ें- IND vs PAK: सिर्फ कोहली के बल्ले से ही नहीं कप्तानी से भी डरता है पाक, जानिए ये आंकड़े


पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.