नई दिल्लीः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. अपने इस खास कारनामे के बाद वे भारत के खिलाफ सबसे विकेट चटकाने वाले दूसरे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभमन गिल को आउट करते ही हासिल किया खास रिकॉर्ड
शुभमन गिल को आउट करते ही वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. इससे पहले यह कारनामा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने कर दिखाया था. शुभमन गिल का विकेट चटकाते ही नाथन लियोन भारत के खिलाफ अपने 106 विकेट पूरे कर लिए. वहीं, मुथैया मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 105 चटकाए हैं. 


तीसरे नंबर पर काबिज हैं लांस गिब्स
वहीं, इन दोनों के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज लांस गिब्स 63 विकेट चटकाकर तीसरे नंबर पर काबिज हैं, तो इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज डेरेक अंडरवुड 62 विकेट चटकाकर चौथे नंबर पर काबिज हैं. 


भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-4 गेंदबाज
नाथन लियोन- 106 विकेट
मुथैया मुरलीधरन- 105 विकेट
लांस गिब्स- 63 विकेट
डेरेक अंडरवुड- 62 विकेट


अभी तक कुल 19 विकेट चटका चुके हैं नाथन लियोन
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक नाथन लियोन कुल 19 विकेट चटका चुके हैं. लियोन इस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. वहीं, सीरीज में रवींद्र जडेजा 21 विकेट चटका कर टॉप पर काबिज हैं. 


शानदार है नाथन लियोन का क्रिकेट करियर
एक नजर नाथन लियोन के अभी तक के क्रिकेट करियर पर डाले तो अगस्त 2011 में उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब से लेकर अभी तक वे कुल 118 टेस्ट, 29 वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 31.34 की औसत से कुल 475 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 46 की औसत से कुल 29 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20 मैचों में 48 की औसत से महज 1 विकेट चटकाए हैं. 


ये भी पढ़ेंः WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग को सौंपी टीम की कमान, इस भारतीय को बनाया उपकप्तान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.