नई दिल्लीः WPL 2023: चार मार्च से महिला प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है. इसे देखते हुए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. साल 2023 में महिला प्रीमियर लीग का पहला एडिशन खेला जा रहा है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग को बनाया टीम का कप्तान
खबर यह है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ही अपना कप्तान नियुक्त किया है. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग महिला प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई करेंगी. मेग लैनिंग ने हाल ही में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को चैंपियन बनाया है.
18 साल की उम्र में किया था डेब्यू
30 वर्ष की मेग लैनिंग पांच बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम की सदस्य रह चुकी हैं. 18 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में मेग लैनिंग कुल 241 मैच खेल चुकी है. इनमें 6 टेस्ट, 103 वनडे मैच और 132 टी20 मैच शामिल है.
टी20 मैचों में दो बार लगा चुकी हैं शतक
मेग लैनिंग टी20 मैचों में अभी तक तीन हजार से ज्यादा रन बना चुकी हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 36.61 और स्ट्राइक रेट 116.37 रहा है. साथ ही वह दो शतक भी जड़ चुकी है. 132 टी20 मैचों में से 100 मैचों में वह कप्तान रही हैं. मेग लैनिंग को महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा था.
जेमिमा रोड्रिगेज बनी टीम की उपकप्तान
वहीं, भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. 22 वर्षीय जेमिमा रोड्रिगेज अभी तक 80 टी20 इंटरनेशनल और 21 वनडे मैच खेल चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः WPL 2023: चार मार्च से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग, जानें कहां-कहां देख सकते हैं लाइव मैच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.