नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वार्म अप मैच में टीम इंडिया ने बड़ा फैसला किया है. कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कंगारू टीम की कप्तानी आरोन फिंच कर रहे हैं और जॉस हेजलवुड को आराम दिया गया है. 


टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली और सबसे अहम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इसमें मौका नहीं दिया गया है. साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है. 


रोहित शर्मा कर रहे हैं कप्तानी


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैच में आराम दिया गया था. 


भारत की पूरी टीम-


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्नन अश्विन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और भुवनेश्वर कुमार.


ये भी पढ़ें- T20 World Cup: हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान


ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम- 


डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.