नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के मैदान पर खेले जा रहे रिशेड्यूल्ड टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम की रणनीति से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन बिल्कुल खुश नहीं हैं. पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम की नीतियों पर सवाल उठाते हुए आलोचना की है और कहा है कि टीम ने पिछले साल लॉर्डस के मैदान पर की गई गलतियों से कुछ भी नहीं सीखा है. यहां पर माइकल वॉन इंग्लिश गेंदबाजों की ओर से बुमराह के खिलाफ शॉर्ट गेंद फेंकने की रणनीति पर सवाल उठा रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया जहां पर पहुंचाने में कप्तान जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी का बड़ा हाथ रहा. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 29 रन बटोर डाले और अतिरिक्त रनों के चलते यह ओवर 35 रन देकर गया. 


वॉन ने उठाया इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल


बुमराह की शानदार बल्लेबाजी के चलते स्टुअर्ट ब्रॉड टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गये हैं. बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय कप्तान ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 3 अहम विकेट अपने नाम किये.


क्रिकबज के साथ बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा,'दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने जो प्लान बनाया वो पूरी तरह गलत था. मैं बेन स्टोक्स और बैज (ब्रैंडन) मैक्कलम का बहुत बड़ा फैन हूं, मुझे उनका नया, क्रिएटिव और आउट ऑफ बॉक्स सोचने का तरीका पसंद आता है लेकिन यह तब अच्छा लगता है पिच सपाट हो और परिस्थितियां आपके पक्ष में न जा रही हों.'


इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: बल्ले के बाद अब गेंद से भी बुमराह ने रचा इतिहास, इस दिग्गज को पछाड़ा


गलतियों से इंग्लैंड ने कुछ भी नहीं सीखा


वॉन ने आगे बात करते हुए कहा,'एजबास्टन में आपको काफी बादल देखने को मिलते हैं, आपको बस ऑफ स्टंप के ऊपर मारना होता है. आपके पास ब्रॉड और एंडरसन के रूप में टेस्ट के दो सबसे बड़े गेंदबाज मौजूद हैं और आप थोड़ी-बहुत बैटिंग कर लेने वाले बुमराह को खिलाफ रणनीति नहीं बना पा रहे हो. आप फील्ड को फैलाकर उन्हें शॉर्ट बॉल फेंकते हो, जो कि ठीक वैसा ही था जैसा कि पिछले साल लॉर्डस के मैदान पर देखने को मिला था. मुझे यकीन नहीं होता कि आपने लॉर्डस की गलतियों से कुछ भी नहीं सीखा.'


नाइट वॉचमैन भेजने पर भी जताई हैरानी


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बैटिंग के दौरान अपनाई गई रणनीति पर हैरानी जताई, जहां पर इंग्लिश टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले जैक लीच को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा था. जब जैक लीच बैटिंग करने आये थे तब दिन का खेल खत्म होने में 25 मिनट बाकी थे, हालांकि मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड का यह प्लान पूरी तरह से फेल कर दिया और डक पर आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया.


वॉन ने कहा,'बैजबेल के युग में दिन का खेल खत्म होने से 25 मिनट पहले आप नाइट वॉचमैन भेज रहे हो, यह मेरी समझ से परे है. मुझे अचानक से लगा कि यह कहां से आया? मुझे लगा था कि बेन स्टोक्स आयेंगे और कुछ बड़े शॉट लगायेंगे, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ समय में आक्रामक क्रिकेट खेला है. लेकिन वो अचानक से ही आक्रामक क्रिकेट छोड़कर डिफेंसिव हो गये, वो तीसरे दिन भी सुबह डिफेंसिव एप्रोच में ही खेलते नजर आये.'


इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: क्या कोरोना से उबर पाये हैं रोहित शर्मा, BCCI ने हेल्थ पर दी ताजा अपडेट



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.