IND vs ENG: बल्ले के बाद अब गेंद से भी बुमराह ने रचा इतिहास, इस दिग्गज को पछाड़ा

बुमराह ने जहां पहले बल्लेबाजी से विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं पर गेंदबाजी में अब एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और इंग्लैंड में खेली गई किसी टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 4, 2022, 10:41 AM IST
  • बुमराह ने बल्ले के बाद गेंद से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ नाम की खास उपलब्धि
IND vs ENG: बल्ले के बाद अब गेंद से भी बुमराह ने रचा इतिहास, इस दिग्गज को पछाड़ा

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबास्टन के मैदान पर खेले जा रहे रिशेड्यूल्ड टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं. बर्मिंघम टेस्ट के 3 दिन का खेल बीत चुका है और अब तक के खेल में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह बल्ले और गेंद से मैच का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. पहली पारी में बैटिंग करते हुए बुमराह ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली तो वहीं पर गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट अपने नाम किये.

बुमराह ने जहां पहले बल्लेबाजी से विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं पर गेंदबाजी में अब एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और इंग्लैंड में खेली गई किसी टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. 

भुवनेश्वर को पछाड़ सबसे आगे निकले बुमराह

पिछले साल शुरू हुई इस 5 मैच की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अब तक 21 विकेट हासिल कर लिये हैं और इस फेहरिस्त में टॉप पर काबिज भुवनेश्वर कुमार (2014, 19 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम भी शामिल है जिन्होंने 2007 में खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान 18 विकेट झटके थे. 

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: 'देखो छमिया नाच रही है', मैच के बीच सहवाग-कैफ की कॉमेंट्री सुन भड़के लोग

इन दिग्गजों के अलावा भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (2018, 18 विकेट) और लेग स्पिनर सुभाष गुप्ते (17 विकेट, 1959) का नाम भी शामिल है. गेंदबाजी में यह उपलब्धि अपने नाम करने से पहले जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से धमाल मचाया था और टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

बैटिंग में भी बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 4 चौके, 2 छक्के और अतिरिक्त रनों की मदद से कुल 35 रन बटोरे और ब्रायन लारा (28) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसके साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड टी20 और टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गये हैं.

बर्मिंघम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जोनी बेयरस्टो (106) की शतकीय पारी की मदद से 284 रन ही बना सकी. वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा (50) और ऋषभ पंत (30) की नाबाद पारियों के दम पर 125 रन बना लिये हैं और बढ़त को 257 रन पर पहुंचा दिया है.

इसे भी पढ़ें- INDS vs NHNTS: हर्षल पटेल के बल्ले ने कार्तिक को हार से बचाया, अर्धशतक जड़ मैच जिताया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़