नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही द्विपक्षीय सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जा रहा है. इसको देखते हुए फैन्स मैच के दौरान हो रही कॉमेंट्री से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. बर्मिंघम टेस्ट के पहले दो दिन में हुई कॉमेंट्री को लेकर फैन्स पहले ही अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, लेकिन मैच के तीसरे दिन पूर्व सलामी बैटर वीरेंदर सहवाग और मोहम्मद कैफ ने कॉमेंट्री में कुछ ऐसी बात कही जिसको लेकर फैन्स भड़क गये हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच के तीसरे दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सहवाग और कैफ को फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इस वायरल वीडियो के दौरान टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली नाचते हुए जश्न मना रहे है, जिसको लेकर सहवाग ने आपत्तिजनक टिप्पणी की.


इस दौरान साथ कॉमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने भी डांस के इस रिप्ले के दौरान सहवाग के अंदाज में ही टिप्पणी की और कहा कि 'देखो छमिया नाच रही है'. फैन्स को सहवाग और कैफ का अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो लगातार इन खिलाड़ियों को कॉमेंट्री से बैन करने की मांग कर रहे हैं.



उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर ऑल आउट हो गई. यह वीडियो बेन स्टोक्स के आउट होने के बाद का है. वहीं पर सहवाग ने ट्विटर का सहारा लेते हुए कोहली की स्लेजिंग को लेकर भी सवाल खड़े किये और बेयरस्टो की शतकीय पारी के लिये पूर्व कप्तान को जिम्मेदार बताया.


सहवाग ने ट्विटर से भी कोहली पर साधा निशाना


सहवाग ने कहा कि बेयरस्टो ने अपनी पारी के पहले हिस्से में पुजारा की तरह बल्लेबाजी की और कोहली के उकसाने से पहले उनकी बैटिंग का स्ट्राइक रेट महज 34 था लेकिन जैसे ही कोहली ने उन्हें स्लेज किया यह स्ट्राइक रेट 150 का हो गया और उन्होंने शतक ठोंक दिया.


तीन दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिये हैं और भारतीय टीम की बढ़त को 257 पर पहुंचा दिया है. दिन का खेल समाप्त होने तक चेतेश्वर पुजारा नाबाद 50 और ऋषभ पंत नाबाद 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- पंत के रिकॉर्ड शतक से खुश नहीं है पूर्व पाकिस्तानी पेसर, बोले- उसने कोई करिश्मा नहीं किया



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.