जयपुर: T20 World Cup 2021 में अपने खराब प्रदर्शन को भुलाकर बुधवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज में सवाई मान सिंह स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा. नए कोच राहुल द्रविड़ और नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया नई शुरुआत करने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महज 11 महीने बाद अगला T20 World Cup


अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप के लिए भारत अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर रहा है. खुद कोच द्रविड़ ने इसकी घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए केवल ग्यारह महीने शेष रह गए हैं. इस दौरान, नए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को एक बेहतरीन टीम तैयार करना होगा.


हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप भारत के लिए अच्छा नहीं गया. वहीं, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. उनकी जगह नए युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका गया है.


न्यूजीलैंड के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका


बता दें कि वेंकटेश अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, अवेश खान और हर्षल पटेल यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे फेस में चमकते सितारे के रूप में उभरे, इनके प्रदर्शन के आधार पर ही इनका भारतीय टीम में चयन किया गया. साथ ही स्पिनर युजवेंद्र चहल, जिनको विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था. उनके पास भी टीम में वापस जगह बनाने का अच्छा मौका है.


टी20 कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि टी20 फॉर्मेट में दुनिया की विकसित होती बाकी टीमों की तरह हमारी टीम भी हो. शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम को तैयार करना बहुत जरूरी है. हमें बस यह करने की आवश्यकता है और हमारे पास ऐसा करने के लिए कुछ समय है. निश्चित रूप से कुछ कमियां हैं, जिन्हें हम दूर करने की कोशिश करेंगे. यह हमारी टीम के लिए सबसे अच्छा रहेगा.


उन्होंने विश्व कप के दौरान निचले क्रम में बल्लेबाजी करने पर भी सफाई दी. साथ ही कहा कि भारतीय टीम तय करती है कौन कहा बल्लेबाजी करेगा. हम खिलाड़ियों को नई भूमिका सौंपना चाहते हैं, जिस पर वे खरे उतरें, क्योंकि आखिर में आपका प्रदर्शन ही मायने रखता है.


न्यूजीलैंड को नहीं मिला तैयारी का मौका


दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हारने के बाद न्यूजीलैंड को तैयारियों के लिए सिर्फ तीन दिन का समय मिला है. केन विलियम्सन टेस्ट सीरीज पर ध्यान देने के लिए टी20 सीरीज से बारह हो गए हैं. टिम साउदी को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वहीं, न्यूजीलैंड के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर अकेले मैच को पलट सकते हैं.


वे पिचों और परिस्थितियों को जल्दी से समझकर और उसी के अनुसार खेलने में माहिर हैं. हालांकि भारत के खिलाफ खुद को बेहतर साबित करने के लिए व्यस्त शेड्यूल से भी लड़ना होगा. वे काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन और टॉड एस्टल को मौका देना चाहेंगे, जिन्होंने टी20 विश्व कप के दौरान एक भी मैच नहीं खेला. वहीं, लॉकी फग्र्यूसन एक मैच खेलने के बाद ही चोटिल हो गए थे. ओस फैक्टर को ध्यान में रखते हुए कीवी की टीम भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.


भारत की संभावित Playing 11


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर/ हर्षल पटेल


न्यूजीलैंड की संभावित Playing 11


डेरिल मिशेल, मार्टिन गुप्टिल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (wk), जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्न, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट


दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.


न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट और ईश सोढ़ी.


यह भी पढ़िएः BAN vs PAK: मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने की ऐसी हरकत, उबल पड़ा पूरा बांग्लादेश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.