नई दिल्ली: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी. भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने जीत के बाद विरोधी टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को अपने हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हारिस रऊफ को भेंट की अपनी जर्सी



भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कोहली राउफ को अपनी जर्सी भेंट करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद रविवार की रात खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया. कोहली ने मैच में 34 गेंद में 35 रन की पारी खेली थी जिसमें हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. 


लगातार पाक खिलाड़ियों से मिलजुल रहे कोहली


इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों को अपने ट्रेनिंग सत्र के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन करते देखा गया था. कोहली ने मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और चोटिल तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ संक्षिप्त बातचीत की थी. 


35 रन बनाकर आउट हो गए थे कोहली


हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया के लिए कोहली ने 35 रन बनाए. ये मैच कोहली करियर का 100वां इटरनेशनल टी20 था. 


हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये जिसके दम पर भारत ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन पर समेट दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंद में नाबाद 33 रन बनाये और रविंद्र जडेजा (29 गेंद में 35 रन) के साथ 52 रन की साझेदारी करके भारत को जीत दिलाई. 


ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले पाक खिलाड़ी ने मैच से पहले मांगी थी अल्लाह से मदद



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.