IND vs PAK: दुबई में होगी रिकॉर्ड की बारिश, जानें भारत-पाक महामुकाबले में किन आंकड़ों पर होगी नजर
यूएई की सरजमीं पर खेला जा रहे एशिया कप के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है जिसके पहले ही मैच में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को महज 10.1 ओवर में हरा दिया है.
India vs Pakistan Records: यूएई की सरजमीं पर खेला जा रहे एशिया कप के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है जिसके पहले ही मैच में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को महज 10.1 ओवर में हरा दिया है. अब ग्रुप बी का पहला मुकाबला रविवार को दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमें आखिरी बार इसी मैदान पर पिछले साल खेले गये टी20 विश्वकप में भिड़ी थी, जिसमें भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. एशिया कप के इस महामुकाबले में भारतीय टीम अपनी उसी हार का बदला लेने की कोशिश करेगी.
भारत-पाकिस्तान के इस महामुकाबले में फैन्स को न सिर्फ एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा बल्कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाबर आजम रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते हुए नजर आ सकते हैं.
इसे भी पढे़ं- Records: बाबर आजम या विराट कोहली, आंकड़ों में देखें कौन है एशिया का बेस्ट बल्लेबाज
दुबई में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
मैदान पर उतरते ही विराट कोहली अपने टी20 करियर का 100वां मैच पूरा करेंगे और भारत के लिये यह कारनामा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जायेंगे. वहीं भारत के लिये तीनों प्रारूप में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जायेंगे. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वो यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जायेंगे. कोहली से पहले यह कारनामा रोस टेलर (112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20) ने 20 फरवरी 2020 को यह कारनामा किया था.
विराट कोहली के पास एशिया कप में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड बराबर करने का भी मौका है. अगर विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगा देते हैं तो वो एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संगाकारा की बराबरी कर लेंगे. इस मामले में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (6 शतक), कुमार संगाकारा (4 शतक), भारत के विराट कोहली (3 शतक) और पाकिस्तान के शोएब मलिक (3 शतक) का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: 'मौका-मौका' नहीं बल्कि बदले पर होगी नजर, इन 5 से जीते तो तय होगी भारत की जीत
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा जैसे ही 11 रन बना लेंगे वो अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे. वह इस मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ देंगे.
बतौर कप्तान भी रोहित शर्मा के पास इतिहास रच विराट कोहली की बराबरी करने का मौका है. अगर हिटमैन की कप्तानी में भारत की टीम पाकिस्तान को हराने में कामयाब हो जाती है तो यह उनकी 30वीं जीत होगी. भारत को सबसे ज्यादा मैच जिताने की लिस्ट में धोनी (41) सबसे टॉप पर काबिज है, वहीं विराट कोहली (50 टी20 में 30 जीत) दूसरे पायदान पर काबिज हैं. रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज हैं जिन्होंने अब तक 35 मैचों में कप्तानी करते हुए 29 में जीत हासिल की है.
इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान के सरफराज अहमद को भी पीछे छोड़ देंगे. सरफराज अहमद ने पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए 37 मैचों में से 29 मैचों में जीत हासिल की थी. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन और अफगानिस्तान के असगर अफगान (42) के नाम पर दर्ज है, दूसरे नंबर पर एमएस धोनी (41) और तीसरे पर एरॉन फिंच (35) का नाम आता है.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: ओपनिंग मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को रौंदा, सिर्फ 10 ओवर में जीता मैच
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी रोहित शर्मा टॉप पायदान पर पहुंचने के दावेदार हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 प्रारूप में अब तक 163 छक्के लगाये हैं. अगर वो 10 छक्के और लगा देते हैं तो मार्टिन गप्टिल (172) को पछाड़ कर टॉप पर पहुंच जायेंगे.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी भारत के खिलाफ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. बाबर को टी20 क्रिकेट में 8 हजार रन पूरा करने के लिये सिर्फ 120 रन की दरकार है और अगर वो भारत के खिलाफ आतिशी पारी खेल देते हैं तो यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: जानें कैसा है भारत-पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड, क्या महामुकाबले में बारिश डालेगी खलल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.