India vs Pakistan Head to Head records: भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले का इंतजार कर रहे फैन्स के लिये अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े राइवल एक बार फिर से दुबई के मैदान पर भिड़ने को तैयार है, जहां पर पिछली भिड़ंत में पाकिस्तान की टीम ने भारत को चारों खाने चित्त किया था. अब भारतीय टीम उस हार का बदला लेने की कोशिश करती नजर आयेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है तो वहीं पर पाकिस्तान की टीम भी कुछ कम नहीं है.
यूएई में है पाकिस्तान का दबदबा
भारतीय टीम टी20 विश्वकप 2021 के बाद से एक भी सीरीज में पस्त नहीं हुई है तो वहीं पर पाकिस्तान के लिये यूएई दूसरे घर की तरह है जहां पर उसके टॉप खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान की टीम ने यूएई में खेले गये 17 मैचों सिर्फ एक में ही हार का सामना किया है जो कि उसे पिछले साल टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली थी.
इसे भी पढे़ं- Records: बाबर आजम या विराट कोहली, आंकड़ों में देखें कौन है एशिया का बेस्ट बल्लेबाज
कैसा रहेगा पिच का हाल
शाहीन शाह अफरीदी के नहीं होने से भारतीय बैटर थोड़ी राहत की सांस जरूर लेंगे लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की चुनौती उसके लिये आसान नहीं होने वाली है. भारतीय टीम को भी अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की कमी खलेगी.
दुबई की पिच की बात करें तो यह काफी गर्म और सूखी रहने वाली है और रात में ज्यादा ओस आने की संभावना नहीं है. इसका मतलब है कि इस मैच में टॉस उतना महत्व नहीं रखेगा और विकेट से भी बल्ले और गेंद को बराबर मदद की संभावना मिलने की उम्मीद है. हालांकि इसके बावजूद टीमें पहले गेंदबाजी करने की ओर जा सकती हैं ताकि दूसरी पारी में मैच को कंट्रोल कर सकें. मौसम की बात करें तो यहां पर गर्मी रहने वाली है और दूर-दूर तक बारिश की कोई आशंका नहीं है.
ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टी20 प्रारूप में अब तक 9 बार भिड़ंत हो चुकी है जिसमें से 7 बार भारत तो 2 बार पाकिस्तान को जीत मिली है. एशिया कप में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है जिसने 15 बार हुई भिड़ंत में 8 बार जीत हासिल की है तो पाकिस्तान की टीम को 5 बार जीत मिली है. 1997 में खेले गये दोनों मैच मौसम के खलल के बाद बेनतीजा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: 'मौका-मौका' नहीं बल्कि बदले पर होगी नजर, इन 5 से जीते तो तय होगी भारत की जीत
मैच का समय
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दर्शक इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एप पर देखा जा सकता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: ओपनिंग मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को रौंदा, सिर्फ 10 ओवर में जीता मैच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.