India vs Pakistan: कभी खराब ही नहीं थी कोहली की फॉर्म, विराट पर सवाल उठाने वालों पर रोहित का करारा जवाब
Rohit Sharma on Virat Kohli, India vs Pakistan: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान पर जीत के बाद रविवार को यहां विराट कोहली की 82 रन (नाबाद) की पारी को इस प्रारूप में देश के लिए खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया. कोहली लंबे समय तक लय में नहीं थे लेकिन ब्रेक से वापसी के बाद एशिया कप से उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे है. भारतीय कप्तान को कभी भी कोहली की बल्लेबाजी पर संदेह नहीं था.
Rohit Sharma on Virat Kohli, India vs Pakistan: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान पर जीत के बाद रविवार को यहां विराट कोहली की 82 रन (नाबाद) की पारी को इस प्रारूप में देश के लिए खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया. कोहली लंबे समय तक लय में नहीं थे लेकिन ब्रेक से वापसी के बाद एशिया कप से उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे है. भारतीय कप्तान को कभी भी कोहली की बल्लेबाजी पर संदेह नहीं था.
विराट के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि यह उनकी सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी है. हम जिस तरह की परिस्थितियों में थे उससे निकल कर जीत दर्ज करने से मुझे लगता है कि यह कोहली ही नहीं बल्कि भारत के लिए खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों (टी20) में से एक होनी चाहिये. मैच के 13वें ओवर में हमें 100 के करीब रनों की जरूरत थी. हम मैच में काफी पीछे चल रहे थे और जरूरी रन गति लगातार बढ़ रहा था. उन परिस्थितियों से बाहर निकल कर इस लक्ष्य का पीछा करना विराट ने शानदार बल्लेबाजी की. जाहिर है कि हार्दिक ने भी अपनी भूमिका अच्छे से निभाई.’
हार्दिक ने भी किया मैच जिताऊ प्रदर्शन
कोहली और हार्दिक दोनों को टी20 क्रिकेट में कई करीबी मैचों में भारत और अपनी आईपीएल टीमों को जीत दिलायी है. कप्तान ने हार्दिक के प्रयास की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा, ‘ मेरा मानना है कि दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी की. ये ऐसे खिलाड़ी है जो लंबे समय से टीम के लिए दबाव में खेलते रहे है. उन्हें पता था कि उस तरह की स्थिति को कैसे संभालना है,और उन्होंने उस स्थिति से बहुत अच्छे तरीके से निपटा.’
कभी खराब ही नहीं थी कोहली की फॉर्म
रोहित ने इस मौके पर कहा कि कोहली की फॉर्म कभी खराब नहीं थी वह 30-40 रन की पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे थे. उनके प्रशंसकों को इतनी उम्मीदें रहती है कि वह इसके बारे में बात करने लगते है.
रोहित ने कहा, ‘विराट के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि वह फॉर्म या किसी चीज से जूझ रहे थे. वह लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. उनसे हमेशा बहुत अधिक उम्मीदें रहती है. वह लगातार 30 - 40 रन बना रहे थे लेकिन फिर भी लोग उनके बारे में बातें कर रहे थे.’
रोहित ने इसे बताया करियर की सबसे बेहतरीन साझेदारी
रोहित ने कहा कि हैरिस रउफ के 19वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर कोहली ने मैच का रुख काफी हद तक हमारी तरफ कर दिया था.
उन्होंने कोहली और हार्दिक की 113 रन की साझेदारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैंने इस प्रारूप में जितनी भी साझेदारियां देखी है यह उनमें से सर्वश्रेष्ठ है. इस दौरान कोहली अद्भुत रहे. रउफ की गेंदों पर लगातार दो छक्कों को मैं मैच का रूख पलटने वाला नहीं कहूंगा लेकिन यहां से मैच हमारी पकड़ में आ गया.’
इसे भी पढ़ें- India vs Pakistan: जीत के बाद भावुक हो गये हार्दिक पांड्या, जानें क्यों मैदान पर रोने लगा ये खिलाड़ी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.