नई दिल्ली: Ind vs SA: टेम्बा बावुमा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम भारत के खिलाफ 9 से 19 जून तक खेली जाने वाली पांच मैचों की सीरीज से पहले गुरुवार को नई दिल्ली पहुंची. यह सीरीज वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप टी20 के लिए दोनों टीमों की तैयारियों को शुरू करने का काम करेगी. भारत लगातार 13 टी20 मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में है. ऐसे में जानिए पहले टी20 में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट-रोहित को दिया गया है आराम
दरअसल, बीसीसीआई ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है. जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की कमान केएल राहुल के पास होगी. वहीं ऋषभ पंत टीम में उपकप्तान होंगे. 


ईशान किशन को मिल सकती है तरजीह
पहले टी20 मैच में भारत ओपनर केएल राहुल के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकता है. तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर, चौथे पर ऋषभ पंत, पांचवें पर दिनेश कार्तिक, छठे पर हार्दिक पंड्या को मौका मिल सकता है. वहीं, अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.


भुवनेश्वर के हाथों में होगी गेंदबाजी की कमान
इसी तरह गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में रहेगी. स्पिनर युजवेंद्र चहल भी प्लेइंग 11 में होने की प्रबल संभावना है. डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल के अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान प्लेइंग 11 में दिख सकते हैं.


जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान. 


वहीं, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.


भारत में तीसरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलेगा दक्षिण अफ्रीका
बता दें कि यह तीसरी बार होगा, जब दक्षिण अफ्रीका अक्टूबर 2015 (प्रोटियाज द्वारा 2-0 से जीता) और सितंबर 2019 (1-1 से ड्रॉ) के बाद भारत में द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलेगा.


दक्षिण अफ्रीका में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक, तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, बल्लेबाज डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्खिया, ड्वेन प्रिटोरियस, रॉसी वैन डेर डूसन और ट्रिस्टन स्टब्स होंगे, जिन्होंने आईपीएल 2022 में हिस्सा लिया था. ऐसे में वे भारतीय परिस्थितियों से अनजान नहीं होंगे.


9 जून को अरुण जेटली स्टेडियम में होगा पहला मैच
सीरीज का पहला मैच 9 जून को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में होगा, जो भारतीय टीम की टी20 में 13 मैचों जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने का काम करेगा. वर्तमान में भारत टी20 में लगातार 12 जीत के साथ अफगानिस्तान और रोमानिया के बराबर है.


नई दिल्ली में पहले टी20 के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका अपने अगले मैच 12 जून को कटक, 14 जून को विशाखापत्तनम, 17 जून को राजकोट और 19 जून को बेंगलुरु में खेलेंगे.


 



यह भी पढ़िएः सौरव गांगुली ने किया बड़े राज का पर्दाफाश, बताया- BCCI के बाद क्या होगा उनका भविष्य


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.