वेस्टइंडीज में दहशत फैलायेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, सीरीज में लगायेंगे भारत की नैया पार

India vs West Indies: इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची है. सीरीज का आगाज 22 जुलाई को वनडे प्रारूप से होगा जिसमें टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 20, 2022, 03:26 PM IST
  • रोहित-कोहली, बुमराह को दिया गया है आराम
  • शिखर धवन करेंगे टीम की कप्तानी
वेस्टइंडीज में दहशत फैलायेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी,  सीरीज में लगायेंगे भारत की नैया पार

India vs West Indies: इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची है. सीरीज का आगाज 22 जुलाई को वनडे प्रारूप से होगा जिसमें टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.

ऐसे में भारतीय टीम को सीरीज में जीत दिलाने की जिम्मेदारी कुछ नये खिलाड़ियों के हिस्से आने वाली है. ऐसे में आइये एक नजर उन 3 खिलाड़ियों पर डालें जो कैरिबियाई टीम को इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से दहशत में रख सकते हैं और भारतीय टीम की जीत की नैया पार लगा सकते हैं.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का है जो कि इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार के साथ मुख्य गेंदबाज के रूप में खेलते नजर आयेंगे. अर्शदीप सिंह को आईपीएल 2022 में किये गये शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में मौका दिया गया है, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पहले मैच में डेब्यू किया और 2 विकेट भी हासिल किये. इसके बाद के मैचों में भले ही अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका नहीं मिल पाया हो लेकिन बुमराह की गैर मौजूदगी में वो कैरिबियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं.

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के लिये भले ही आईपीएल का सीजन अच्छा न रहा हो लेकिन जब से उन्होंने नेशनल टीम में वापसी की है तब से वो शानदार लय में नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने शतक के साथ दौरे का आगाज किया और टीम के लिये लगातार अहम मौकों पर रन बनाते हुए नजर आये हैं.

इतना ही नहीं रवींद्र जडेजा ने अहम मौकों पर विकेट चटकाना भी शुरू कर दिया है जिससे टीम हारे हुए मैच में भी जीत हासिल करने में कामयाब होती है. ऐसे में वो कैरिबियाई दौरे पर शिखर धवन के लिये सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं.

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

इंग्लैंड दौरे पर शार्दुल ठाकुर को टीम में खेल पाने का मौका नहीं मिल पाया है लेकिन वो बल्ले और गेंद से अपनी काबिलियत को कई बार साबित कर चुके हैं. शार्दुल ठाकुर की बात करें तो वो भारतीय टीम के लिये हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में देखे जा रहे थे लेकिन हार्दिक पांड्या के फॉर्म में आने के बाद वो भारतीय टीम के लिये सपोर्टिंग रोल निभाते नजर आयेंगे. शार्दुल ठाकुर की कोशिश होगी कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर टी20 विश्वकप की अपनी दावेदारी को बरकरार रखें.

इसे भी पढ़ें- कोहली के शतकों का सूखा खत्म करने के लिये सेलेक्टर्स ने बनाया खास प्लान, अब तय है फॉर्म में वापसी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़