IND vs WI: दूसरे T20 के 'समय' में हुआ बड़ा बदलाव, हैरान कर देगी इसकी असली वजह

IND vs WI, 2nd T20I: क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने कहा है कि टीम सामान में देरी के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को दूसरे टी20 मैच की शुरूआत भारतीय समय रात 10 बजे कर दी गई है, जो स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 1, 2022, 06:52 PM IST
  • समय पर खिलाड़ियों का सामान नहीं पहुंचा पाया
  • भारतीय समयानुसार 10 बजे शुरू होगा मैच
IND vs WI: दूसरे T20 के 'समय' में हुआ बड़ा बदलाव, हैरान कर देगी इसकी असली वजह

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज बीच खेली 5 मैचों की टी20 सीरीज पर बड़ा अपडेट आया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहला टी20 जीत चुकी है और मंगलवार को दूसरा मैच होना है. अब टी20 मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले इसके समय में बदलाव किया गया है. समय पदलने के पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी. 

समय पर खिलाड़ियों का सामान नहीं पहुंचा पाया

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने कहा है कि टीम सामान में देरी के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को दूसरे टी20 मैच की शुरूआत भारतीय मानक समय (आईएसटी) रात 10 बजे कर दी गई है, जो स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे है.

भारतीय समयानुसार 10 बुजे शुरू होगा मैच

पिछले कार्यक्रम के अनुसार, वार्नर पार्क में मैच स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे और स्थानीय समयनुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होना था. उन्होंने कहा, "सीडब्ल्यूआई के नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण टीम सामान त्रिनिदाद से सेंट किट्स में पहुंचने में काफी देरी हुई है."

सीडब्ल्यूआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "परिणामस्वरूप, आज का दूसरा टी20 मैच दोपहर 12:30 बजे (11:30 बजे जमैका / 10 बजे भारत) शुरू होने वाला है. सीडब्ल्यूआई को हमारे मूल्यवान प्रशंसकों, प्रायोजकों, प्रसारण भागीदारों और अन्य सभी हितधारकों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है. स्टेडियम के गेट अब सुबह 10.00 बजे खुलेंगे."

भारत वर्तमान में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शुक्रवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में 68 रन से अपनी जीत के बाद 1-0 से आगे चल रहा है. इससे पहले, स्टैंड-इन कप्तान शिखर धवन की कप्तानी में मेहमानों ने पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेले गए वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी.

ये भी पढ़ें- Ajay Singh Weightlifter: एक किलो वजन से मात खाने वाले अजय सिंह की कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़