नई दिल्ली: भारत के लिये 2 टेस्ट और 1 एकदिवसीय मैच खेल चुके तेज गेंदबाज ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. पूर्व महान कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में इस गेंदबाज ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं.
पंकज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
पंकज सिंह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते थे. तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 36 वर्षीय इस गेंदबाज ने भारत के लिए दो टेस्ट और एक वनडे मैच खेले हैं.
पंकज सिंह ने भारत के लिए साल 2014 में आखिरी बार खेला था. इंग्लैंड दौरे पर एमएस धोनी की कप्तानी में इस गेंदबाज ने दो टेस्ट मैच में दो विकेट लिए थे.
सुरेश रैना की कप्तानी में किया वनडे डेब्यू
पंकज सिंह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पंकज ने एकमात्र वनडे मैच में साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ हरारे में खेला था. ये मैच उन्होंने सुरेश रैना की कप्तानी में खेला था. 2010 में भारतीय टीम रैना की कप्तानी में जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय सीरीज खेलने गई थी. हालांकि वे डेब्यू मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए थे.
ये भी पढ़ें- IND vs SL: फिर बदला भारत श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल, 18 जुलाई से शुरू होंगे मुकाबले
घरेलू क्रिकेट में बनाए कई रिकॉर्ड
रणजी के इतिहास में सिर्फ 11 गेंदबाज ही 400 से ज्यादा विकेट लेने का करिश्मा कर पाए हैं. इनमें सिर्फ दो तेज गेंदबाज शामिल हैं. पंकज सिंह ने रणजी क्रिकेट में 409 विकेट लिए हैं. उनके अलावा आर विनय कुमार ने 412 विकेट चटकाया है.
पंकज सिंह ने राजस्थान को लगातार दो साल (2010-11, 2011-12) रणजी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. 2010-11 में वह राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे जबकि अगले सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 34 चटकाए थे.
पंकज सिंह का करियर
पंकज सिंह ने 117 फर्स्ट क्लास मैचों में 472 विकेट चटकाए हैं. उनके नाम 79 लिस्ट मैचों में 118 और 57 टी20 मैचों में 43 विकेट दर्ज है. सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में 253 मैचों में 633 विकेट लिए हैं. पंकज ने अपने पदार्पण टेस्ट में 179 रन दिये और दुर्भाग्य से वे कुक को आउट करने से चूक गये क्योंकि रवींद्र जडेजा ने उनकी गेंद पर कुक का कैच छोड़ दिया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.