नई दिल्ली: Table Tennis Mixed Doubles: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टेनिस मिक्स डबल्स सेमीफाइनल में अचंथा शरत कमल और श्रीजा अकूला की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. इसके साथ ही भारत को एक और गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेमीफाइनल में शरत कमल और अकूला की जोड़ी ने 3-2 के अंतर से जीत दर्ज की. इससे पहले भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल और जी साथियान शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.



शरत ने सिंगापुर के योंग इजाक क्वेक को 11 . 6, 11 . 7, 11 . 4, 11 . 7 से हराया. वहीं साथियान ने इंग्लैंड के सैम वॉकर को 11 . 5, 11 . 7, 11 . 5, 8 . 11, 10 . 12, 11 . 9 से मात दी. अब शरत कमल ने श्रीजा अकूला के साथ भी डबल्स के फाइनल में एंट्री कर ली है. 


ये भी पढ़ें- CWG 2022: अमित पंघाल और नीतू गंघास का जबरदस्त प्रदर्शन, गोल्ड से एक कदम दूर



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.