नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने नए गेंदबाजी कोच की नियुक्ति कर दी है. राजस्थान के हेड कोच का जिम्मा कुमारा संगाकारा निभा रहे हैं और उनके ही देश के साथी खिलाड़ी लसिथ मलिंगा को अब गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया के महानतम गेंदबाजों में से एक हैं मलिंगा


श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिये राजस्थान रॉयल्स का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को इसके अलावा पैडी अप्टन के भी टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने की घोषणा की. श्रीलंका की तरफ से तीनों प्रारूप में 340 मैचों में 546 विकेट लेने वाले मलिंगा रॉयल्स के तेज गेंदबाजों के साथ काम करेंगे. 


मलिंगा ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि आईपीएल में वापसी करना शानदार अहसास है और राजस्थान रॉयल्स में शामिल होना सम्मानजनक है.


IPL में चमक बिखेर चुके हैं लसिथ मलिंगा


आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले 38 वर्षीय मलिंगा ने इस टी20 लीग में 122 मैचों में 170 विकेट लिये. पिछले साल की तरह श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा रॉयल्स के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे. सत्र से इतर वह रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक बने रहेंगे. मलिंगा अपनी कप्तानी में श्रीलंका को 2014 में टी20 वर्ल्डकप का चैंपियन बना चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- PAK vs AUS: पाकिस्तान के खिलाफ शेन वॉर्न का ये शिष्य करेगा ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.