IPL Final Records: चेन्नई ने लगाया जीत का पंजा तो लग गई रिकॉर्ड्स की झड़ी, देखें पूरी लिस्ट
IPL Final Records: बारिश के लगातार खलल और लगभग 30 घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मैच पूरा हो गया और आखिरी गेंद के रोमांच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 विकेट से मैच को जीत लिया.
IPL Final Records: बारिश के लगातार खलल और लगभग 30 घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मैच पूरा हो गया और आखिरी गेंद के रोमांच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 विकेट से मैच को जीत लिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली और अपना 5वां खिताब उठाया.
कभी भी फाइनल में नहीं चेज हुए हैं 200 से ज्यादा रन
गुजरात टाइटंस की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन के 96 रनों की पारी की मदद से 214 रन का स्कोर खड़ा किया. आईपीएल के इतिहास में कभी भी फाइनल मैच में 200 से ज्यादा रन चेज करने का रिकॉर्ड नहीं रहा है, हालांकि बारिश ने फिर से दखल दिया और मैच को 15 ओवर्स का करना पड़ा. डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रन का नया लक्ष्य मिला. सीएसके की टीम ने इस टारगेट को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.
आखिरी मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
सीएसके के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे (25 गेंद में 47 रन), ऋतुराज गायकवाड़ (16 गेंद में 26 रन), अजिंक्य रहाणे (13 गेंद में 27 रन), शिवम दुबे (21 गेंद में नाबाद 32 रन), अंबति रायडु (8 गेंद में 19 रन) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 15 रन) ने छोटी लेकिन अहम पारियां खेली और टीम को जीत दिलाया. इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बनें जिन पर आइये एक नजर डालते हैं-
5 - सीएसके ने मुंबई इंडियंस (एमआई) के पांच आईपीएल खिताबों की बराबरी की. येलो आर्मी ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताब को अपने नाम किया है.
250 - एमएस धोनी आईपीएल में अपने ऐतिहासिक 250वें मैच में नजर आए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बनें, जबकि रोहित शर्मा 243 मैचों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं.
6 - अंबाती रायुडू अब एक खिलाड़ी (छह) के रूप में सबसे अधिक आईपीएल खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हो गये हैं.
890 - शुभमन गिल अब एक आईपीएल सीजन में दूसरे सबसे अधिक रन (890) बना चुके हैं. उन्होंने 2022 के संस्करण में जोस बटलर के 863 रनों के स्कोर को पार कर लिया. विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं जिन्होंने साल 2016 में 973 रन बनाये थे.
214/4 - गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में फाइनल में अब तक का सर्वाधिक 214/4 का रिकॉर्ड बनाया. वे 2016 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के 208/7 के स्कोर से आगे निकल गए.
96 - साई सुदर्शन ने एक आईपीएल फाइनल में 86 का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. वह 2011 में RCB के खिलाफ मुरली विजय के 95 रन के स्कोर से आगे निकल गए. शेन वॉटसन (2018 में SRH के खिलाफ 117 *) और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रिद्धिमान साहा (115 *) शीर्ष दो स्थानों पर हैं.
6 - क्वालिफायर वन के विजेता ने 2018 के बाद से लगातार छठी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
672 - डेवोन कॉनवे ने अब एक संस्करण में सीएसके के लिए दूसरे सबसे अधिक रन (672) बनाए हैं. उन्होंने फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ के 2021 में 633 रन और 2021 में 635 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया. माइकल हसी 2013 सीजन में 733 रनों के साथ चार्ट में सबसे ऊपर हैं.
2 - दूसरी बार, पीछा करने वाली टीम ने मैच की अंतिम गेंद पर आईपीएल फाइनल जीत लिया है. राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 2008 में उद्घाटन सत्र में सीएसके के खिलाफ काम किया था.
35 - सीएसके के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के (35) लगाने के मामले में शिवम दूबे अब शेन वॉटसन के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. वाटसन ने 2018 संस्करण में भी 35 रन बनाए.
62/0 - गुजरात टाइटंस ने फाइनल में पावरप्ले में 62/0 का उच्चतम स्कोर दर्ज किया. MI ने 2015 में CSK के खिलाफ और 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 61/1 का दोहरा स्कोर दर्ज किया.
2 - सुदर्शन एक आईपीएल सीजन में 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी (21 वर्ष 226 दिन) बने. 2014 में शिखर मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 67 रन की पारी खेलने के लिए मनन वोहरा (20 साल 318 दिन) शीर्ष स्थान पर काबिज हैं.
572 - गिल ने अब एक आईपीएल सीजन में एक स्थान (अहमदाबाद) पर दूसरे सबसे अधिक रन (572) बनाए हैं. कोहली 2016 के संस्करण में बैंगलोर में 597 रन बनाकर शीर्ष पर हैं.
96 - सुदर्शन ने आईपीएल प्लेऑफ में एक अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा 96 का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उन्होंने मनीष पांडे को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पिछले नौ साल पहले केकेआर के खिलाफ 94 रन बनाए थे. रजत पाटीदार पिछले साल एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 112* रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं.
16 - अजिंक्य रहाणे ने अब एक आईपीएल अभियान में सबसे अधिक छक्के (16) लगाए हैं. उन्होंने 2015 में गेंद को 13 बार स्टैंड में जमा किया.
इसे भी पढ़ें- IPL 2023 Final: आखिरी दो गेंद पर चला जडेजा का जादू, चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार बनी चैम्पियन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.