CSK vs RR, IPL 2023: धोनी की आतिशी पारी के बीच चेपॉक में हुई रिकॉर्ड्स की बरसात, देखें आंकड़ों की लिस्ट
CSK vs RR, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच चेपॉक के मैदान पर खेले गये आईपीएल 2023 के 17वें मैच में फैन्स को एक बार फिर से आखिरी बॉल तक खिंचा रोमांचक मैच देखने को मिला. जहां पर फैन्स को एक बार फिर से पुराने वाले धोनी नजर आये लेकिन आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के लिये मशहूर ये खिलाड़ी इस मैच में वो कारनामा नहीं कर सका और टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा.
CSK vs RR, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच चेपॉक के मैदान पर खेले गये आईपीएल 2023 के 17वें मैच में फैन्स को एक बार फिर से आखिरी बॉल तक खिंचा रोमांचक मैच देखने को मिला. जहां पर फैन्स को एक बार फिर से पुराने वाले धोनी नजर आये लेकिन आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के लिये मशहूर ये खिलाड़ी इस मैच में वो कारनामा नहीं कर सका और टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा.
सीएसके के लिये काम नहीं आई धोनी की तूफानी पारी
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को तीन रन से हराया और अंक तालिका के टॉप पर पहुंच गया. रॉयल्स की ओर से दिये गये 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिये 40 रन की दरकार रह गई थी, जहां पर धोनी और जडेजा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए समीकरण को 3 गेंद में 7 रन पर ला खड़ा किया.
आखिरी गेंद में जीत के लिये थी छक्के की दरकार
आखिरी गेंद में सीएसके को जीत के लिये 5 रन की दरकार थी लेकिन संदीप शर्मा की अच्छी गेंदबाजी के चलते सीएसके की टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा.
सीएसके की ओर से सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे (50) के अर्धशतक के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (17 गेंद में नाबाद 32, एक चौका, तीन छक्के) और रविंद्र जडेजा (15 गेंद में नाबाद 25, एक चौका, दो छक्के) के बीच सातवें विकेट की पांच ओवर में 59 रन की अटूट साझेदारी हुई लेकिन टीम का स्कोर 172 तक ही पहुंच सका.
राजस्थान के लिये चमके चहल-अश्विन
रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन (25 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (27 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे. रॉयल्स के चार मैच में तीन जीत से लखनऊ सुपर जाएंट्स के समान छह अंक हो गए हैं लेकिन टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण टॉप पर पहुंच गई है. इस बीच मैच में कई सारे रिकॉर्ड्स भी बनें.
आइये एक नजर मैच में बने आंकड़ों पर भी डालते हैं.
200 - एमएस धोनी ने आईपीएल में सीएसके के लिए कप्तान के रूप में 200 मैच पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं.
8 - संजू सैमसन शून्य पर आउट हुए. उन्होंने शेन वॉटसन और स्टुअर्ट बिन्नी (दोनों 7) को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
85 -जोस बटलर ने 85 पारियों में 3000 आईपीएल रन पूरे किए, यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. इस लिस्ट में क्रिस गेल (75 पारियों) टॉप पर काबिज हैं तो वहीं पर केएल राहुल (80 पारियां) दूसरे पायदान पर हैं.
2 - एमए चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की है.
5 - आर अश्विन ने आईपीएल में पांचवीं बार अजिंक्य रहाणे को आउट किया और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा एक ही बल्लेबाज को आउट करने के मामले में क्रिस गेल के साथ संयुक्त रूप से दूसरी बार सबसे ज्यादा आउट किया. अश्विन ने रॉबिन उथप्पा को सात बार आउट किया है.
22 - जोस बटलर ने टी20 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना 22वां पचास से अधिक का स्कोर दर्ज किया, जो कि एक बल्लेबाज की ओर से राजस्थान के लिये बनाया गया दूसरा सबसे अधिक 50+ पारियों का स्कोर है. अजिंक्य रहाणे इस लिस्ट में 23 पारियों के साथ टॉप पर काबिज हैं.
3 - RR ने CSK को तीन रनों से हराया जो कि रनों के लिहाज से IPL में RR की संयुक्त रूप से दूसरी सबसे छोटी जीत है. आरआर के लिए रनों के मामले में सबसे छोटी जीत 2009 में एमआई के खिलाफ, 2010 में डेक्कन चार्जर्स और 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ दो रन की आई थी.
2 - अश्विन को सीएसके के खिलाफ लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इसे भी पढ़ें- CSK vs RR: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को राजस्थान ने 3 रन से रौंदा, यहां देखें- मैच का स्कोरकार्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.